शुक्रवार की शाम को मेरी सहेली हेमा का फोन आता है-
भाभी जी ,आप ने 'इग्लिश- विन्ग्लिश' देखी?
नहीं ,पता नहीं क्यों हेमा ,मुझे पुरानी श्रीदेवी पसंद है उनका नया लुक टोलरेट नहीं हो रहा,
इसलिए देखने नहीं गई।
अरे नहीं ,भाभी जी ज़रूर देखना ,देख लो अब तो ई-लाईफ [यहाँ का सरकारी टी वी चेनल ]पर भी खरीद कर देख सकते हैं।
कल देखी हम सब ने ,बिना पलकें झपकाए पूरी फिल्म देख कर ही उठे!
क्या फिल्म है!
अरे! ऐसा क्या है उस में ?
देखोगे, तब मालूम चलेगा ,न!
अच्छा,ठीक है देखूंगी।