स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

May 25, 2008

लघु कविताएँ

1)अपने भीतर के जानवर को

छुपाने की कोशिश करते है,

कई लोग,

अक्सर ..... दूसरो के खोल में!

------------------------------------------------------

2)वो शमा हूँ ,जो जलती रही मगर रोशनी कहीं न हुई!

वो लहर हूँ उफनती रही मगर न दामन किसी का गीला किया!

वो आंसू हूँ जो ढलका नहीं अब तक किसी के गालों पर!
हाँ ,
वो सांस हूँ जो ढली आह में मगर ,घुटती है अब तक सीने में!

[written when i was a college student]

-------------------------------------------------------


3)अपनी रफ्तार से जा रही है ज़िंदगी यूं तो!

मगर न जाने क्यों लगता है....

अनगिनत विराम चिन्ह

हरदम साथ चलते हैं!

------------------------------------------------------
-अल्पना वर्मा