स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

July 20, 2009

रुदाली,रजनीगंधा और अभिलाषा!


अभिलाषा
------------

गुज़रे पल से पूछते रहते
जीवन की परिभाषा क्या है?

तौलते रहते खुशियाँ अपनी,
लगता एक तमाशा सा है

सौदागर सी बातें करते,
जान न पाए माशा क्या है!

चलता जाए जीवन यूँ ही ,
रुकने की यह भाषा क्या है?

खोज रहे हैं रस्ते सारे,
सच मिल जाए आशा क्या है?

मर मर के यूँ रोज़ का जीना ,
जीने की अभिलाषा क्या है?

जिस पल जीना सीख गए फिर,
आशा और निराशा क्या है?

गुजरे पल से पूछते रहते
जीवन की परिभाषा क्या है?
---------अल्पना वर्मा -----------

अब गीतों की ओर --
बहुत दिनों से कोई गीत पोस्ट नहीं किया था...इस लिए वह कमी पूरी करते हुए आज एक नहीं दो गीत प्रस्तुत हैं -
1-
'दिल हूम हूम करे '-फ़िल्म-रुदाली 'मूल गीत' लता जी और भूपेन हज़ारिका जी का गाया हुआ है. यहाँ मैं ने इस गीत को गाने का प्रयास किया है.आप भी सुनिये-:

Download or Play



'दिल हूम हूम करे ,घबराए'-गीतकार-गुलज़ार ,संगीत-भूपेन हजारिका ।'

---------------------------------------------------------------------
२-vocals--Alpana[cover song].


Download Or Play


'रजनीगंधा फूल तुम्हारे' [गीत-योगेश,संगीत-सलील चौधरी]


Click Here to post your views about this post.




----------------------------------------------------------------------------

July 7, 2009

राजस्थानी लोकनृत्य और 'बवादी मॉल '

पिछले महीने ही एक नया मॉल हमारे शहर 'अलैन 'में खुला,पहले यहाँ बड़े शौपिंग मॉल दो ही थे -एक अलैन मॉल ,दूसरा अल जिमी मॉल.
यह अब तक का सब से बड़ा मॉल है जहाँ ४०० +दुकाने हैं और ११०० लोगों तक के खाने का फ़ूड कोर्ट ,८ सिनेमा थिएटर हैं जिस में एक VIP थिएटर होगा जो यहाँ अपनी तरह का पहला सिनेमा हॉल होगा और पार्किंग स्पेस 3,५०० की है .[Built Up Area-145,000 m² (1,561,000 ft²)-(excluding Parking)
इस मॉल के प्रमोशन के लिए इस बार यहाँ'Around the world in 80 days' एक स्कीम चलायी जा रही है जहाँ विभिन्न देशों के लोक कलाकार परफोर्म कर रहे हैं.
जुलाई ४ से जुलाई १० तक के दिन भारतीय कलाकारों के लिए हैं,शाम ६ से ९ बजे तक कार्यक्रम चलता है.
इन लोक कलाकारों को भारत से बुलवाया गया है.अलैन में अपनी तरह का यह अनूठा प्रोग्राम है.
मैं वहां से उस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और रिकॉर्डिंग ले कर आई हूँ,आशा है आप को पसंद आयेगी.

[तस्वीरों को बड़ा देखने के लिए उन पर क्लीक करीए.]