परिवर्तन जीवन का शाश्वत नियम है।
जो इस पल है बिलकुल वैसा ही अगला पल नहीं होगा यह भी तय है..
यह सब हमेशा से ही सुनते आये हैं और सुनते रहेंगे ,महसूस करना और इस कथन को जीने में भी फर्क है...
जब इस कथन को जीना पड़ता है ,तब तकलीफ होती है ।
बीता हुआ कल लौटेगा नहीं ..उस कल की यादें रह जाएँगी।