आखिरकार वो दिन आ ही गए जिनका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था ..जी हाँ
इस तपती दुपहरी में स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों के लिए सुकून के दिन !
कल रविवार जुलाई ८ से गर्मियों की छुट्टियाँ शुरू हो गयी ..पूरे ६० दिन की!
सितम्बर ४ से स्कूल फिर खुल जायेंगे और फिर इंतज़ार करना होगा सर्दियों के ब्रेक का क्योंकि इस बीच कोई भी अवकाश नहीं होगा.
इस साल ईद भी इन्हीं छुट्टियों में ही पड़ रही है ..पूरे ३६५ दिन में देखा जाए तो स्कूल के अवकाश गिनती के ही हैं गर्मी और सर्दी के ब्रेक निकाल दें तो ...साल के ५-६ बस !