स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

August 13, 2012

बस एक त्रिवेणी !


एमिरात में  रामादान का महीना खतम होने को है, मीठी  ईद नज़दीक है और यहाँ इसकी चहल -पहल पूरे ज़ोरों पर दिखाई दे रही है .शोपिंग मॉल देर रात खुले रहते हैं .जबरदस्त खरीदारी हो रही है .हर जगह भीड़ ही भीड़ !
नज़दीक पार्किंग के लिए रात के इस समय भी दिक्कत होती है.

परसों रात  एक ऐसे ही मॉल की मोबाइल से ली गई दो तस्वीरें जो आधी रात के बाद  की हैं .


click on picture to view them bigger 


At Mid night.

एक त्रिवेणी   

हाथों में कोई तस्वीर नहीं है  और ज़हन भी  खाली है  ,कुछ तो हुआ है  कि दिल डूबा  और आवाज़ रूंधने लगी ,
गिरने न देना ,मैं तेरी पलक पे रुका हुआ एक आँसू हूँ  !


--------------अल्पना वर्मा ---------------

16 comments:

  1. बस एक त्रिवेणी ने कमाल कर दिया !
    लाजवाब कर दिया .

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सुन्दर..

    ReplyDelete
  3. पलक पर रुका हुआ आंसू ...
    वाह !

    ReplyDelete
  4. त्रिवेणी कमाल की है वाकई ..आधी रात की शोपिंग का भी अपना ही रोमांच होगा ..

    ReplyDelete
  5. aaj kal raat 8 baje se subah 4 baje tak Market khuli rahati hai...

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  7. "गिरने न देना ,मैं तेरी पलक पे रुका हुआ एक आँसू हूँ"
    -
    -
    लाजवाब ... बहुत सुन्दर
    -
    -
    स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
    वन्दे मातरम् !!!

    ReplyDelete
  8. वैसे तो इमरात रात का जगमाता शहर है पूरे साल ही ... अपर रमजान के महीने में रातें कुछ ज्यादा ही चमकदार रहती हैं ...
    इस लाजवाब त्रिवेणी का मज़ा अलग ही है ... सच है की आंसुओं को संभाल के रखना चाहिए ..
    १५ अगस्त की शुभकामनायें ...

    ReplyDelete
  9. लाजवाब.

    बडे दिनों बाद....


    ReplyDelete
  10. स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
    वन्दे मातरम् !!!

    ReplyDelete
  11. गिरने न देना ,मैं तेरी पलक पे रुका हुआ एक आँसू हूँ ...
    बहुत उम्दा...ईद की तैयारियों के फोटो भी शानदार हैं
    ईद की मुबारकबाद.

    ReplyDelete
  12. जबरदस्त...ईद मुबारक!!

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना