स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

July 26, 2011

मन की गिरह


मन की गिरह

मन की गिरह में बाँध कर तेरी यादें ,
अब अपने रस्ते चल दी हूँ मैं ,
खुलेगी नहीं ये किसी भी ठोकर से,
यूँ पत्थर सी बन गयी हूँ मैं ,

जब कभी बहती हवा थम जायेगी,
जब कभी झूमती नदी रुक जाएगी ,
जब कभी वेवक्त सांझ गहराएगी,
जब कभी खिली चाँदनी धुन्धलाएगी ,

जब कभी अजनबी सदा बुलाएगी ,
जब कभी ख़ामोशी भी डराएगी,

जब कभी चाहना स्वप्न बोयेगी
जब कभी बेवजह आँख रोएगी ,
जब कभी थक जाऊँगी चलते -चलते ,
और कोई चिराग बुझेगा जलते - जलते

तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
तेरी मौजूदगी का आभास किये,
खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,
फ़िर जब भी रुकेंगी साँसे,
मुझे अलग ये हो न पाएंगी,
रहेंगी साथ सदा
और जायेंगी संग, उस जहाँ में भी....
हाँ, रहेंगी साथ सदा उस जहाँ में भी....

--------------अल्पना वर्मा ---------------

51 comments:

  1. बहुत ही अच्छे लगे ....फ़िर जब भी रुकेंगी साँसे,
    मुझे अलग ये हो न पाएंगी,
    आभार

    ReplyDelete
  2. और जायेंगी संग, उस जहाँ में भी....
    हाँ, रहेंगी साथ सदा उस जहाँ में भी.

    बेहतरीन शब्‍दों का संगम इस अभिव्‍यक्ति में ।

    ReplyDelete
  3. तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,..

    गहरी उदासी लिए है आपकी नज़्म ... किसी की यादों को इस तरह से ज़ज्ब करना ... खुद को बना लेना और पत्थर हो जाना ... दर्द भरा नगमा है कोई ...

    ReplyDelete
  4. Anonymous7/26/2011

    'दो चार दिन की बात है दिल ख़ाक में सो जायेगा
    जब आग पर काग़ज़ रखा बाकी बचा कुछ भी नहीं'

    इस पन्ने पर आज उदासियाँ बिखरी पड़ी हैं.

    ReplyDelete
  5. कोमल भाव व दृढ जीवट. सुंदर.

    ReplyDelete
  6. और जायेंगी संग, उस जहाँ में भी....
    हाँ, रहेंगी साथ सदा उस जहाँ में भी.
    ...man ke gahan udas kshano mein saath nibhana yahi to jiwatta ka parichayak hai...
    bahut badiya prastuti..

    ReplyDelete
  7. तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
    तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,
    फ़िर जब भी रुकेंगी साँसे,
    मुझे अलग ये हो न पाएंगी,
    रहेंगी साथ सदा....
    har pankti me ek alag sa dard hai..!!
    itni udasi kyon alpana jee:)

    ReplyDelete
  8. जब कभी चाहना स्वप्न बोयेगी
    जब कभी बेवजह आँख रोएगी ,
    जब कभी थक जाऊँगी चलते -चलते ,
    और कोई चिराग बुझेगा जलते - जलते

    जीवन का राज समाया है इनमें.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. एक सुगढ़ रचना मन की गिरह...
    सादर...

    "उदासी का एक तराना है
    यह भाव सदा अनजाना है
    जो रहता है भीतर दिल के
    किसने इसको पहचाना है "

    ReplyDelete
  10. गहरे भावों को समेटे यह रचना।

    ReplyDelete
  11. और जायेंगी संग, उस जहाँ में भी....
    हाँ, रहेंगी साथ सदा उस जहाँ में भी....

    खूबसूरत भावों से सजी सुंदर रचना...

    ReplyDelete
  12. komal c kavita..bahut achhi lagi...

    ReplyDelete
  13. गिरह बंध गई तो समझों वह 'उस' जहां तक साथ रहना है. और अगर वो मन की हो तो रास्तों से होते हुए हवा, नदी, सांझ, चांदनी, स्वप्न, चिराग, दरख्त, रूह से होते हुए उतर जाती है इस पूरी प्रकृति में..चाहे रुक जाये सांसे भी, क्या फर्क? गिरह होती ही ऐसी हैं।

    भावप्रधान शब्द कविता के रूप में..बहुत दिनों बाद पोस्ट हुए..., अच्छे लगे..।

    ReplyDelete
  14. तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
    तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,
    फ़िर जब भी रुकेंगी साँसे,
    मुझे अलग ये हो न पाएंगी,
    रहेंगी साथ सदा
    और जायेंगी संग, उस जहाँ में भी....
    हाँ, रहेंगी साथ सदा उस जहाँ में भी....
    gam ka khazana tera bhi hai mera bhi -gazal ki line yaad aa gayi ,bahut hi sundar likha hai mano mere khyaal ko apne shabdo me piro diya ,baat dil ko chhoo gayi ,adbhut .yakin nahi ho magar aese hi khyaal mere jahan me janm liye the tabhi padhkar taslli hui ,kuchh shabd uske tumhe likh rahi hoon ---jameen se hokar juda ek aur jahan banaye ......

    ReplyDelete
  15. तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
    तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,

    बहुत सुन्दर बेहतरीन पंक्तियाँ इस रचना की

    ReplyDelete
  16. तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
    तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,

    वाह..कमाल की रचना...बधाई स्वीकारें

    नीरज

    ReplyDelete
  17. खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,
    फ़िर जब भी रुकेंगी साँसे,
    मुझे अलग ये हो न पाएंगी,


    बहुत सुन्दर रचना.....

    ReplyDelete
  18. बहुत सुंदर..भावपूर्ण रचना

    जब कभी चाहना स्वप्न बोयेगी
    जब कभी बेवजह आँख रोएगी ,
    जब कभी थक जाऊँगी चलते -चलते ,
    और कोई चिराग बुझेगा जलते - जलते


    क्या कहने

    ReplyDelete
  19. मार्मिक कविता का संदेश अच्छा है ।

    ReplyDelete
  20. कितना सुन्दर लिखतीं हैं आप.
    कल कल छल छल धाराप्रवाह सा
    भाव और शब्द अति उत्तम हैं.
    मन पर छाप छोडतें जाते है.

    अनुपम प्रस्तुति के लिए आभार.

    मेरे ब्लॉग पर दर्शन देकर शानदार टिपण्णी
    से आपने मुझे निहाल कर दिया है.
    बहुत बहुत शुक्रिया अल्पना जी.

    ReplyDelete
  21. दर्द है भीतर ..

    ReplyDelete
  22. @मन की गिरह में बाँध कर तेरी यादें ,
    अब अपने रस्ते चल दी हूँ मैं ,
    खुलेगी नहीं ये किसी भी ठोकर से,
    यूँ पत्थर सी बन गयी हूँ मैं ...
    गहन भाव लिए बेजोड़ पंक्तियाँ , सुंदर रचना की प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद.

    ReplyDelete
  23. गहन अभिव्यक्ति लिए रचना ...बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  24. वाह कितनी कोमल और समर्पित भावनाओं की अभिव्यक्ति -कोई ऐसा चाहने वाला मिले तो जीवन सार्थक हो जाए!सुन्दर अभिव्यक्ति ,सुन्दर पुरकशिश कविता !

    ReplyDelete
  25. मन की गिरह में बाँध कर तेरी यादें
    अब अपने रस्ते चल दी हूँ मैं
    खुलेगी नहीं ये किसी भी ठोकर से
    यूँ पत्थर सी बन गयी हूँ मैं

    गीत
    प्रारम्भ से ही अपना प्रभाव बना रहा है
    हर पंक्ति के साथ ही हर पढने वाला
    शब्द शब्द स्वयं को खोजने का प्रयास करता महसूस होता है
    एक उत्तम रचना के सृजन पर बधाई स्वीकारें .

    ReplyDelete
  26. भाव, अभाव, साहस और जिजीविषा की कविता...

    ReplyDelete
  27. गहन भावों को समेटे कुछ उदास करती आध्यात्मिक चिंतन को दर्शाती अलौकिक
    प्रेम की अभिव्यक्ति....!!

    ReplyDelete
  28. जिन पंक्तियों को मैं उद्धृत करना छह रहा था वे सब चुरा लिए गए हैं. बेहद खूबसूरत, भावनात्मक रचना. आभार.

    ReplyDelete
  29. आपके इस गुण से अबतक अनजान था. आपकी काव्य प्रतिभा विलक्षण है. इस गीत में आपकी कवित्व क्षमता खुल कर सामने आयी है.
    वैसे यादों को तो मन जीवन पर्यंत संजोता है. प्रेम की बेल को मीरा की तरह आंसुओं से सींचना ही पड़ता है.
    रात और दिन का एक खूबसूरत गीत याद आ रहा है. दिल की गिरह खोल दो, चुप न बैठो, कोई गीत गाओ...

    ReplyDelete
  30. Gahan bhavon ko sundar shabd deti rachana

    ReplyDelete
  31. कुछ यादें सदा के लिये बस जाती हैं मन में पर आप तो उसे उस पार भी ले गईँ । भावपूर्ण प्रेम कविता .

    ReplyDelete
  32. अल्पना जी

    बहुत दिनों के बाद आया हूँ क्षमा.

    आपकी इस कविता ने मन को भिगो सा दिया है .. क्या कहूँ शब्द नहीं है ..कुछ कहने के लिये ..

    आभार

    विजय

    कृपया मेरी नयी कविता " फूल, चाय और बारिश " को पढकर अपनी बहुमूल्य राय दिजियेंगा . लिंक है : http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/07/blog-post_22.html

    ReplyDelete
  33. स्नेहमयी अल्पना जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    मन की गिरह क्या है … भावनाओं का ज्वार है ! एहसासात की उथल-पुथल रही होगी लिखते वक़्त भी वैसी ही , जैसी पढ़ते समय कोई भी महसूस कर सकता है …

    अल्पना जी , क्या कुछ नहीं समाहित-समाविष्ट कर दिया आपने इस रचना में !!
    मन की पीड़ा , ठेस पहुंचने से उत्पन्न प्रतिक्रिया , मर्माहत होने का भाव , करुणा , वेदना ,नैराश्य , स्वाभिमान , कुछ कर दिखाने का संकल्प , संतुष्टि , समर्पण भाव , निश्चय और विश्वास …

    बहुत प्रभावित करने वाली रचना है … नमन !!

    चलती रहे लेखनी यूं ही निर्बाध …
    … साथ ही मधुर कंठ से भी सरस्वती का प्रसाद बांटती रहें … … …
    हार्दिक मंगलकामनाएं !

    मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  34. Anonymous8/08/2011

    gazab ka likha hai aapne...shabd ho ya jazbaat...sab kuchh..bas kamaal hai...!!


    http://teri-galatfahmi.blogspot.com/

    ReplyDelete
  35. बेहद कोमल भावनाओं को सादगी से पिरो कर गहरी बात कही गयी है.

    ReplyDelete
  36. kamaal ki bhavnaayon se ot-prot. prem ka ek roop ye bhi...

    ReplyDelete
  37. कहाँ खो गयी हैं आप .....
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  38. Anonymous8/16/2011

    मन पर प्रभाव छोडती हुई कविता.

    -रजनी प्रभाकर

    ReplyDelete
  39. shadon ke bahav main behta chala gya
    mam bahut hi accha likhaa har baar ki tarhaan

    ReplyDelete
  40. राख कितनी राख है, चारों तरफ बिखरी हुई,
    राख में चिनगारियां ही देख अंगारे न देख।
    dushyant ji ko padhkar maja aa gaya ,tippani ka vikalp rakhna chahiye hum apne vichar kase jahir kare ,post kitni achchhi hai tumahari .

    ReplyDelete
  41. नमस्कार....
    बहुत ही सुन्दर लेख है आपकी बधाई स्वीकार करें

    मैं आपके ब्लाग का फालोवर हूँ क्या आपको नहीं लगता की आपको भी मेरे ब्लाग में आकर अपनी सदस्यता का समावेश करना चाहिए मुझे बहुत प्रसन्नता होगी जब आप मेरे ब्लाग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे तो आपकी आगमन की आशा में........

    आपका ब्लागर मित्र
    नीलकमल वैष्णव "अनिश"

    इस लिंक के द्वारा आप मेरे ब्लाग तक पहुँच सकते हैं धन्यवाद्
    वहा से मेरे अन्य ब्लाग लिखा है वह क्लिक करके दुसरे ब्लागों पर भी जा सकते है धन्यवाद्

    MITRA-MADHUR: ज्ञान की कुंजी ......

    ReplyDelete
  42. मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.
    नई पोस्ट पर अपने सुविचार प्रकट कीजियेगा.

    ReplyDelete
  43. तब ही किसी दरख्त की छाँव तले ,
    तेरी मौजूदगी का आभास किये,
    खोल दूंगी इस गिरह को मैं ,
    आँखों में भर कर तेरी यादों को ,
    अपनी रूह में जज़्ब कर लूंगी मैं,

    देखो जैसे मैंने अलग नही किया खुद को आप लोगों से.मेल आई डी ब्लोक क्या हास्ब बहा लेगया.अते..पते...सब.
    आई तो देखती हूँ प्रेम में पगी एक रचना जैसे मेरे भावों को अपने शब्द वसन से धक लेने को तैयार खड़ी है.
    प्रेम बहता ही नही सोते-सा फूटता है तुम्हारी रचनाओं में से............

    ReplyDelete
  44. शुभकामनायें

    ReplyDelete
  45. Anonymous9/16/2011

    बहुत मार्मिक सन्देश आपने इस शब्द्लाहरी के माध्यम से दिया है ..कृपया बधाई स्वीकार करें ....

    ReplyDelete
  46. आपकी नई पोस्ट की आशा में आपके ब्लॉग पर आया था.
    नई पोस्ट का इंतजार है, अल्पना जी.

    मेरी नई पोस्ट 'सीता जन्म आध्यात्मिक चिंतन-४'
    पर आईयेगा. आपका इंतजार है.

    ReplyDelete
  47. नमस्कार,
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं |
    आप के लिए "दिवाली मुबारक" का एक सन्देश अलग तरीके से "टिप्स हिंदी में" ब्लॉग पर तिथि 26 अक्टूबर 2011 को सुबह के ठीक 8.00 बजे प्रकट होगा | इस पेज का टाइटल "आप सब को "टिप्स हिंदी में ब्लॉग की तरफ दीवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं" होगा पर अपना सन्देश पाने के लिए आप के लिए एक बटन दिखाई देगा | आप उस बटन पर कलिक करेंगे तो आपके लिए सन्देश उभरेगा | आपसे गुजारिश है कि आप इस बधाई सन्देश को प्राप्त करने के लिए मेरे ब्लॉग पर जरूर दर्शन दें |
    धन्यवाद |
    विनीत नागपाल

    ReplyDelete
  48. behatareen rachana lagi ....bahut bahut abhar Alpana ji

    ReplyDelete
  49. गहन रचना ,,छाप छोड़ रही है ...
    शुभकामनायें ...

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना