स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

April 30, 2011

'ये गुलों का रंगीं शहर है '



यह तस्वीर गिनिस रिकॉर्ड साईट से  साभार ली है
'ये गुलों का रंगीं शहर है '..जी हाँ, जिस शहर में मैं रहती हूँ उसी शहर  'अलैन ' को एमिरात का 'बागों का शहर' /'फूलों का शहर' सालों से कहा जाता है.
अब तो यहाँ इस नाम को सार्थक करता  है यहाँ बना फूलों का एक ऐसा अनूठा बाग़ जिस का नाम  गिनिस बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज़ हो गया है.

२० मार्च ,२०१० में गिनिस बुक ऑफ रिकार्ड में  दर्ज़ यह सबसे अधिक झूलते फूलों का बाग़ घोषित  किया गया  और इस साल भी इसने यह  रिकॉर्ड को बनाये रखा है.
2,968 झूलते  गमलों में खिलते फूलों का दुनिया का यह एकमात्र बाग़ घोषित किया गया.
सोमवार  28 फरवरी  2011 को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी और उसके बाद इसे जनता के लिए खोल दिया गया था.

रेगिस्तान की जलती गर्मी में खुले आसमान के नीचे इस  बाग़ में खिलते फूलों को देखकर आश्चर्य ज़रूर होता है ,साथ ही उन सभी की मेहनत का अंदाजा भी जो दिन रात यहाँ इन बेशुमार फूलों की देखभाल किया करते हैं .यहाँ कोई प्रवेश टिकिट नहीं है .सप्ताह के सभी दिनों सुबह ८ से शाम १०  तक खुला रहता है . शुक्रवार और वीरवार के दिन यह परिवारों के लिए सुरक्षित है .वहीँ की  कुछ तस्वीरें आप के लिए-
SAM_2520 SAM_2521
me in paradise5 SAM_2550
SAM_3454 SAM_3449
SAM_2543 SAM_3431
SAM_2575 SAM_2532
Paradise Garden,  Al Ain,UAE


59 comments:

  1. अल्पना जी जाना तो मुश्किल था लेकिन आपने जानकारी जो दी और चित्र दिखा कर देखने की इच्छा प्रबल कर दी , आभार

    ReplyDelete
  2. बड़े ही सुन्दर चित्र हैं..

    ReplyDelete
  3. वाह....कितना मनोहर....

    आनंद आ गया....

    सच,मच इसे मेंटेन करने में कितना मेहनत लगता होगा...

    इन सभी चित्रों को स्लाइड शो में डाल दीजिये न...और हो सके तो कुछ और चित्र(यदि हों तो) साझा कीजिये...

    ReplyDelete
  4. हर चीज़ खुबसूरत है .... आपको इधर सुनने की इक्षा हो रही है ...

    अर्श

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्‍दर, मनभावन।

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा लगा फूलों और बागों के इस शहर के बारे में जानकर.

    सादर

    ReplyDelete
  7. वाह..कितना मनोहारी बाग़ है...दिल खुश हो गया...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. मैंने २,३ बार देखा है..बहुत सुन्दर है...

    ReplyDelete
  9. शुक्रिया अल्पना जी! आपकी कृपा से हमने बैठे-बैठे ही झूलते फूलों के बाग़ की सैर कर ली.
    ----देवेंद्र गौतम

    ReplyDelete
  10. itni sunder jaankari aapne di hai '''dhanyabad

    ReplyDelete
  11. सुंदर तस्वीरों से सजी रोचक जानकारी।

    ReplyDelete
  12. .दिल खुश हो गया...

    ReplyDelete
  13. वाह! कितना सुन्दर बाग़ है! सचमुच बहुत मेहनत होती होगी, इसकी देखभाल और रखरखाव में.

    ReplyDelete
  14. बहुत खूबसूरत नज़ारे हैं.

    ReplyDelete
  15. फूलों के सौन्दर्य से सराबोर।

    ReplyDelete
  16. अति सुंदर धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. आनन्द आ गय देख कर...हम आये थे तो हमने क्यूँ नहीं देखा....


    सब दिगम्बर की गलती है- उसने नहीं दिखवाया.

    अगली बार सही...

    ReplyDelete
  18. रेगिस्तान में इतनी सुन्दर फूलों की बगिया ...
    मनमोहक चित्र !

    ReplyDelete
  19. इसे ही कहा जाता है न आप आयीं बहार आयी ...
    और बिना फूलों के बहार कहाँ ..
    अच्छे लगे ये फूल और सहचर
    विवरण और गिनेज बुक में शामिल होने वाली जानकारी

    ReplyDelete
  20. बहुत सुंदर मज़ेदार रही यह सैर और सारी जानकारी. बड़ा मनोहारी दृश्य. आभार.

    ReplyDelete
  21. अख़बार में तो पढ़ा था की ये रिकॉर्ड है पर देखने का मौका अभी तक नही मिल पाया ... अब आपके केमरे की पैनी नज़र से देख भी लिया ... सच में कमाल का लग रहा है ...

    ReplyDelete
  22. समीर भाई ... ये नया बना है वो भी इसलिए की आप दुबारा आ सको ...

    ReplyDelete
  23. मनमोहक दृश्यावली और सुन्दर जानकारी...
    आभार...

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दर ...मनमोहक पोस्ट

    ReplyDelete
  25. हर चीज़ खुबसूरत है .... आनंद आ गया....

    ReplyDelete
  26. बहुत सुन्दर हर चित्र बहुत सुन्दर है

    ReplyDelete
  27. alpna di
    bahut dino se na to main aapke blog par aa pa rahi hun aur na hi aap .
    aapka blogo ka shar chitro ke maadhyam se dekh waqai bemisaal aapka kahan bhi bilkul sahi hai registaan me fulo ko kalpna jaise paani ki tamanna rakhana .
    bahut hi achhi post v ek nai jaankari di aapne
    hardik badhai
    poonam

    ReplyDelete
  28. बढ़िया सैर कराई आज आपने ! आभार !

    ReplyDelete
  29. वाह.....................

    मुझे बगीचे को देखने से उतनी खुशी नहीं मिल रही है जितनी कि इतने दिनों बाद यहाँ नया पोस्ट देखकर..

    इस बगीचे की सैर कराने के लिए बहोत बहोत आभार

    ReplyDelete
  30. इधर मुम्बई में बहुत गरमी और उमस है, मगर आपके ब्लॉग पर आकर बाग-बाग हो गये, न गरमी का अहसास हुआ न उमस का, यहां वह मौजूद था जो गरमी का दुश्मन है....,बहुत सुकून मिला देख-पढकर। जानकारी प्रदत्त और मोहक।

    ReplyDelete
  31. sach me bahut khubsurat aur manohari.....dil baag baag ho gaya....saare snaps khubsurat hain.:)

    ReplyDelete
  32. लगभग पौने चार माह बाद --आपने लिखा कि जहां मै रहती हू उसे बागों का शहर कहा जाता है । मै लिखता तो लिखता कि जहाँ भी मै रहता हूँ उसे ही बागों का शहर कहा जाता है खैर

    बहुत उम्दा तस्बीरे। चित्र क्रमांक 5 व 6 का आकार बडा करके भी देखा तीन महिलायें चश्मे वाली बीच की तस्बीर आपसे मिलती जुलती लगी । एसा ही चित्र 6 में भी लगा ।

    उम्दा तस्बीरों की प्रस्तुति के लिये धन्यवाद

    ReplyDelete
  33. सुन्दर चित्र हैं..

    ReplyDelete
  34. alpana kya khoobsurat shahar ,jannt ke najare to yahi najar aa rahe ,vash me hota to tippani karne ke baad seedhe wahi ki taiyari shuru kar deti par abhi to tumari is post se hi dil bahlana padega .ye haseen aur rangeen najare aankho ko thandak dete hai .beutiful .

    ReplyDelete
  35. बेहतरीन,शानदार मनभावन चित्र और प्रस्तुति.पहली दफा आपके ब्लॉग पर आया ,मन बाग बाग हो गया रेगिस्तान में भी फूलों का शानदार नजारा देखकर.
    बहुत बहुत आभार आपका.

    मेरे ब्लॉग पर आईये ,आपका हार्दिक स्वागत है.

    ReplyDelete
  36. Anonymous5/05/2011

    hame khushi hogi, yadi aap BBLM pariwar se jude.
    plese visit... http://upkhabar.in

    ReplyDelete
  37. सचमुच, बहुत ही प्‍यारा शहर है। इसका दीदार कराने का शुक्रिया।

    ---------
    समीरलाल की उड़नतश्‍तरी।
    अंधविश्‍वास की शिकार महिलाऍं।

    ReplyDelete
  38. bahut sundar...dil baag baag ho gya....

    ReplyDelete
  39. Registan me gulistan. Itane sunder photo dekh kar tabiyat bag bag ho gaee.

    ReplyDelete
  40. कुदरत की इतनी खूबसूरती दिखाने का शुक्रिया...इस बार आते ही रंगीन महकते फूल देखने का कार्यक्र्म बनाएंगें...

    ReplyDelete
  41. बहुत सुंदर फोटोस ...अच्छा लगा देखकर

    ReplyDelete
  42. अल्पना जी,
    नमस्कार,
    आप द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी | रंजना सिंह जी ने आग्रह किया है कि इसे स्लाइड शो में प्रस्तुत कीजिये | उन के इस आग्रह को पूरा कीजिये | मैं आपको HTML कोड का लिंक दे रहा हूँ | कोड लिंक : http://cityjalalabad.com/images/scrolling_flowers.txt आप इस लिंक से इस टेक्स्ट फाइल को डाउनलोड करके इसे नोटपैड पर खोलें व सारा कोड कॉपी करके इसे अपने ब्लॉग में जहाँ भी आप चाहें पेस्ट कर दें | आप द्वारा इस पोस्ट पर दिखाई गयी सभी इमेज आप की पोस्ट पर स्लाइड करने लगेंगी | उम्मीद है आपको ये इमेज स्लाइडर पसंद आयेगा |

    ReplyDelete
  43. virtual yaatra sukhad rahi is sunder shahar ki..........

    ReplyDelete
  44. बहुत ख़ूबसूरत और मनमोहक तस्वीरें हैं! मन प्रसन्न हो गया!

    ReplyDelete
  45. Alpna ji , behad khoobsoorat photographs hain ..

    ReplyDelete
  46. wah. foolon ki bahar dekh kar maza aa gaya.

    ReplyDelete
  47. बहुत ही सुन्दर लिखा है अपने इस मैं कमी निकलना मेरे बस की बात नहीं है क्यों की मैं तो खुद १ नया ब्लोगर हु
    बहुत दिनों से मैं ब्लॉग पे आया हु और फिर इसका मुझे खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्यों की जब मैं खुद किसी के ब्लॉग पे नहीं गया तो दुसरे बंधू क्यों आयें गे इस के लिए मैं आप सब भाइयो और बहनों से माफ़ी मागता हु मेरे नहीं आने की भी १ वजह ये रही थी की ३१ मार्च के कुछ काम में में व्यस्त होने की वजह से नहीं आ पाया
    पर मैने अपने ब्लॉग पे बहुत सायरी पोस्ट पे पहले ही कर दी थी लेकिन आप भाइयो का सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से मैं थोरा दुखी जरुर हुआ हु
    धन्यवाद्
    दिनेश पारीक
    http://kuchtumkahokuchmekahu.blogspot.com/
    http://vangaydinesh.blogspot.com/

    ReplyDelete
  48. आप चाहें तो इस स्लाइडर की स्पीड बढ़ा भी सकती हैं | id="JPSCROLL_speed">15
    देखिये जहाँ JPSCROLl_speed=15 लिखा हैं वहां पर आप 20 या 25 आप जितनी भी स्पीड बढ़ाना चाहे अपने मन माफिक तय करें व इसे सेव कर लें |

    ReplyDelete
  49. सुन्दर तस्वीरों के साथ एक उम्दा पोस्ट !बहुत ही बढ़िया.... शुक्रिया शेयर करने के लिए !
    मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है : Blind Devotion - अज्ञान

    ReplyDelete
  50. आपने हमको बढिया जानकारी दी, आपका आभार, क्या भारत में भी ऐसी ही कोई जगह है?

    ReplyDelete
  51. सुन्दर तस्वीरें। आपने यात्रा की प्यास जगा दी।

    ReplyDelete
  52. bahut khoob alpana ji.. ab kuch naya daliye. lambe samay se aapki koi post padne ko nahi mili hai

    ReplyDelete
  53. तस्वीरों को देखने के बाद लगा कि मैं भी वहां घूम आया। बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  54. कल 17/06/2011 को आपकी कोई पोस्ट नयी-पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही है.
    आपके सुझावों का हार्दिक स्वागत है .

    धन्यवाद!
    नयी-पुरानी हलचल

    ReplyDelete
  55. बहुत है जानकारीदार पोस्ट ! पढ़ के अच्छा लगा .

    ReplyDelete
  56. शहर के अप्रतिम सौन्दर्य का रस पान दृश्य पान किया आपके सौजन्य से .आभार .

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना