स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

February 28, 2010

छलक छलक जाएँ बदरा से रंग


कई
दिनों से धूल भरी आंधियां चल रही थीं.
एक दम से गरमी बढ़ गयी थी लेकिन कल रात हुई बरखा रानी ने मौसम ही बदल दिया.
सुबह भी बादल जैसे थे.

भारत में होली का मौसम है ,माहोल है.मुझ से कल ही एक टिप्पणी में यह पूछा गया था
कि हम यहाँ कैसे होली मनाते हैं?
तो.... यहाँ होली अपने घर में गुलाल लगा कर मना लेते हैं .अगर social सेंटर में सरकारी अनुमति मिल गयी तो वहाँ - घंटा खेल सकते हैं [निर्धारित समय और दिन पर] लेकिन
ऐसा कोई उत्साह या रौनक इस बार नहीं है.
कभी कभी अपने घरों में छोटा सा आयोजन रख लिया तो रख लिया लेकिन इन दिनों बच्चों के एक्साम चल रहे हैं तो इस बार सब शांत हैं!

दुबई में मारवाड़ी /गुजराती समाज के लोग बहुत हैं इसलिए वहाँ फिर भी आप रौनक देख सकते हैं लेकिन अबूधाबी क्षेत्र में स्थिति थोड़ा अलग है .
दुबई में एक पार्क है जहाँ हर साल इस का आयोजन किया जाता है एक साथ मिल कर सामूहिक होली खेली जाती है.दुबई तो दुबई है!:)

****आप सभी को रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें ****



छलक छलक जाएँ बदरा से रंग

इसी अवसर पर हलकी फुलकी सी एक कविता प्रस्तुत है-



बरस बाद देखो, फिर होली आई,
सतरंगी घटा, घिर घिर के छाई।
छलक-छलक जाएं बदरा से रंग,
संवर संवर गए देखो फागुन के ढंग !

रंग उड़ें चहुँ दिशा, सूखे और गीले,
लाल ,गुलाबी,हरे ,नीले और पीले।
घूमें डगर डगर , मिलकर सब संग,
नाचे और गायें , बाजे ढोल और मृदंग।

धरती ने ओढ़ ली है रंगों की चुनरिया,
बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया!
मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,
सखियाँ भी छोडे़ नहीं, करती हैं तंग।

मीठी प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!
खिलते रहें मधुबन, हो कई जंग
दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.



-अल्पना वर्मा

70 comments:

  1. छलक-छलक जाएं बदरा से रंग,
    संवर संवर गए देखो फागुन के ढंग !
    मन को छूने वाली पंक्तियां.
    आप सभी को होली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी. आपको सपरि्वार होली की बधाई और शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  3. होली मुबारक .शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  4. मीठी व प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!

    सुन्दर रचना
    होली मुबारक हो

    ReplyDelete
  5. मन में रंग भरिये...तन के रंग तो फिर भी छूट जाते हैं...बहुत सुन्दर रचना पढने को मिली है आपकी पोस्ट में...होली की शुभकामनाएं...
    नीरज

    ReplyDelete
  6. अल्पना जी आप और आपके परिवार को रंगो की होली की ढेरों शुभकामनाएं। होली के दिन रंगो से भरी, शब्दों से खिली, और मीठी गुंजियाँ के संग बहुत सुन्दर और बेहतरीन पोस्ट लगाई है आपने। और इस मौके पर आपकी आवाज में होली का कोई गीत हो जाता तो सोने पे सुहागा हो जाता है। खैर ....। आनंद आ गया जी।

    ReplyDelete
  7. अल्पना जी, आदाब

    .....धरती ने ओढ़ ली है रगों की चुनरिया
    बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया...
    बेहतरीन रचना.
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  8. छलक-छलक जाएं बदरा से रंग..
    वाह क्या अभिव्यक्ति है,यहाँ तो धूम मची है.
    आपको होली की शुभकामनाएं .

    ReplyDelete
  9. होली के रंगों की तरह खूबसूरत रचना। आपको सप्रिवार होली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  10. होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये और ढेरो बधाई ...

    ReplyDelete
  11. kavita2/28/2010

    होली के रंगों की तरह खूबसूरत पोस्ट।
    होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  12. सुंदर
    गुझिया देख के तो मुह में पानी आ गया

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर फाग कविता है...
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ! Waah Waah!
    वाकई खूब रंग बरसा है इस बार ब्लॉग पर...
    आपको सपरिवार होली की बधाई.

    ReplyDelete
  14. मीठी व प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!
    खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    sunder manmohak holi kavita. aur chitron ne to rang doona kar diya. gunjhia kha rahe hain alpana ji, aap bhi khaiye.

    ReplyDelete
  15. han ek baat aur , jo kahna bhool gaya, holi ki apko aur pariwar ko hardik mangalkaamnayen.

    ReplyDelete
  16. होली के पावन अवसर पर लाजवाब प्रस्तुति , आपको होली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकानायें ।

    ReplyDelete
  17. होली की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई !!

    ReplyDelete
  18. धरती ने ओढ़ ली है रंगों की चुनरिया,
    बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया!
    मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,
    सखियाँ भी छोडे़ नहीं, करती हैं तंग।
    .... बहुत सुन्दर ... होली की हार्दिक शुभकामनाएं!!

    ReplyDelete
  19. होली की रंगभरी शुभकामनाएँ स्वीकार करें!

    ReplyDelete
  20. होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  21. यहां तो घर की मुर्गी दाल बराबर है. आप ज़्यादा अच्छे से समझ सकती हैं इन त्यौहारों का महत्व. ढेरों मंगलकामनाएं.

    ReplyDelete
  22. भल्‍ले गुझिया पापड़ी खूब उड़ाओ माल
    खा खा कर हाथी बनो मोटी हो जाए खाल
    फिरो मजे से बेफिक्री से होली में,
    मंहगाई में कौन लगाए चौदह किला गुलाल
    http://chokhat.blogspot.com/

    ReplyDelete
  23. alpana didi
    'Bright colors, water balloons, lavish gujiyas and melodious songs' are the ingredients of perfect Holi. Wish you a very happy and wonderful Holi.
    - alka

    ReplyDelete
  24. जब कोई बात बिगड़ जाए
    जब कोई मुश्किल पड़ जाए तो
    तो होठ घुमा सिटी बजा सिटी बजा के
    बोलो अल्पनाजी "आल इज वेल"
    हेपी होली .
    जीवन में खुशिया लाती है होली
    दिल से दिल मिलाती है होली
    ♥ ♥ ♥ ♥
    आभार/ मगल भावनाऐ
    महावीर
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर
    ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION
    ♥ ♥ ♥ ♥
    आभार/ मगल भावनाऐ
    महावीर
    हे! प्रभु यह तेरापन्थ
    मुम्बई-टाईगर

    ब्लॉग चर्चा मुन्ना भाई की
    द फोटू गैलेरी
    महाप्रेम
    माई ब्लोग
    SELECTION & COLLECTION

    ReplyDelete
  25. मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,
    सखियाँ भी छोडे़ नहीं, करती हैं तंग।


    खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    अल्पना जी,
    होली कि शुभ कामनाओं का निराला अंदाज पसंद आया.बहुत सुन्दर कविता है.
    आपको और आपके परिवार को होली की शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  26. होली के अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  27. अल्पना जी !
    आपको सपरिवार शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  28. अपने बहुत अच्छी जानकारी दी. अक्सर लोग दुबई को ही सब मान लेते है. जबकि दुबई और अबुधाबी मे काफ़ी फ़र्क है. जैसा कि आपने बताया ..शायद अबुधाबी मे उत्तर भारतीय समाज कम है इसलिये होली की कोई रौनक नही हो पाती.

    कविता बहुत ही सुंदर. आपको होली की घणी रामराम.

    रामराम

    ReplyDelete
  29. कविता बहुत अच्छी लगी....
    आपको सपरिवार रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ!!!!

    ReplyDelete
  30. हैप्पी होली।

    ReplyDelete
  31. मीठी व प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!
    खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.
    gujiyaan to aesi sajai hai ki wahi se swad de rahi hai ,is pavan parv ki haardik shubhkaamnaaye .

    ReplyDelete
  32. वाह!!! होली के शुभ अवसर पर आपने एक साथ कई तोहफ़े दे दिये. एक अच्छी सी पोस्ट, एक प्यारी सी कविता, एक नटखट सा कार्टून और कई मीठी-मीठी गुझिया.
    आपको भी होली की ढेर सारी शुभकमनाएँ !!

    ReplyDelete
  33. बढ़िया जानकारी मिली..अच्छा गीत!!


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  34. यह जानकर अच्छा लगा .. होली की शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  35. सुन्दर प्रस्तुति ! आभार ।
    होली की हार्दिक शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  36. होली की हार्दिक शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  37. होली में डाले प्यार के ऐसे रंग
    देख के सारी दुनिया हो जाए दंग
    रहे हम सभी भाई-चारे के संग
    करें न कभी किसी बात पर जंग
    आओ मिलकर खाएं प्यार की भंग
    और खेले सबसे साथ प्यार के रंग

    ReplyDelete
  38. Wish you a very happy colourful Holi Alpana..

    ReplyDelete
  39. holi ke saahityik rang me rangna bahut achha lagtaa he.., bahut sundar rachna jab mil jaati he to is rang ka nashaa aour chadne lagtaa he..., aapko hili ki aatmiya shubhkamnaye/

    ReplyDelete
  40. टूट जाए हर बन्ध
    शब्दों का रचे छंद
    महके महुआ की गंध
    छलके फ्लाश रंग
    मिटे हर दिल की दूरी
    आओ खेले होली ..

    होली की बधाई अल्पना जी बहुत पसंद आई रचना शुक्रिया

    ReplyDelete
  41. SUNDAR KAVITA HAI HOLI PAR .. HAMAARE DUBAI MEIN TO HOLI KE RANG BIKHARTE HAIN PAR HOLI WAALE DIN NAHI ... 5 MARCH KO 2-3 JAGAH HOLI KA TYOHAAR MANAAYA JAAYEGA .. APNE HI ANDAZ MEIN ...

    AAPKO AUR AAPKE SAMAST PARIVAAR KO HOLI KI BAHUT BAHUT MANGAL-KAAMNAAYEN ..

    ReplyDelete
  42. आपको रंगपर्व की हार्दिक शुभकामनांए.

    ReplyDelete
  43. aLPANA jI,

    RANG BIRANGI HOLI KI SHUBH KAAMNAYEIN
    Kavita Ke Madhyam Se Holi Ka Shandaar Chitr Khicha Hai.

    SurinderRatti

    ReplyDelete
  44. कविता तो अच्छी है लेकिन गुजियों की टोकरी
    जी ललचा गया


    रंग लेकर के आई है तुम्हारे द्वार पर टोली
    उमंगें ले हवाओं में खड़ी है सामने होली

    निकलो बाहं फैलाये अंक में प्रीत को भर लो
    हारने दिल खड़े है हम जीत को आज तुम वर लो
    मधुर उल्लास की थिरकन में आके शामिल हो जाओ
    लिए शुभ कामना आयी है देखो द्वार पर होली

    ReplyDelete
  45. धूल भरी आंधियां चल रही थी...
    इस पंक्ति को पढ़ते ही मैंने पाया कि आप मेरे आस पास ही हैं कहीं. मौसमों की भी ये अजब आदत हुआ करती है कि वे अपने साथ जिन लम्हों को लाते हैं उन्हें हमेशा के लिए छोड़ जाया करते हैं.
    आपका गीत बहुत अच्छा है मीठा सा...

    ReplyDelete
  46. धरती ने ओढ़ ली है रंगों की चुनरिया,
    बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया!
    मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,
    सखियाँ भी छोडे़ नहीं, करती हैं तंग।
    धरती ने ओढ़ ली है रंगों की चुनरिया,
    बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया!
    मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,

    प्रेम से सराबोर, मनोहारी, भीगी भीगी सी कविता
    किशोर की टिप्पणी भी अच्छी लगी


    Read more: http://alpana-verma.blogspot.com/2010/02/blog-post_28.html#ixzz0h0jk5F6c
    Under Creative Commons License: Attribution Non-Commercial No Derivatives

    ReplyDelete
  47. अच्छी जानकारी
    आपको और आपके परिवार को होली की शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  48. इन दिनों अजीब सी ख़ामोशी है आपके ब्लॉग पे ...मसरूफियत ....या कुछ ओर .कुछ मन के भीतर गुजरा हुआ लिखे ..बड़े दिन हुए ...

    ReplyDelete
  49. धरती ने ओढ़ ली है रंगों की चुनरिया,
    बासंती पवन घूमे इस उस डगरिया!
    मस्ताने डोल रहे करते हुडदंग,
    सखियाँ भी छोडे़ नहीं, करती हैं तंग।
    Alpana jee,
    Bahut sundar geet---idhar blogs par holee par jo kuchh padh pai un sab men apaka yah geet ekadam alag hai----apko evam parivar ke sabhee sadasyon ko Holee kee mangalkamnayen.
    Poonam

    ReplyDelete
  50. ये आपका गुझिया हैम्पर तो गजब ढा रही है -बहुत शुभकामनायें .
    कविता प्यारी है !

    ReplyDelete
  51. बरस बाद देखो, फिर होली आई,
    सतरंगी घटा, घिर घिर के छाई।
    छलक-छलक जाएं बदरा से रंग,
    संवर संवर गए देखो फागुन के ढंग !

    अल्पना जी, आपने इस गीत में तो प्रकृति और रंगों की बेजोड़ जुगलबन्दी प्रस्तुत की है---बहुत ही खूबसूरत गीत्। आपको एवम परिवार के सभी सदस्यों को होली की शुभकामनायें। हेमन्त कुमार

    ReplyDelete
  52. shukria,
    holi ki rachana rochak lagi.

    ReplyDelete
  53. बरस बाद देखो, फिर होली आई,
    सतरंगी घटा, घिर घिर के छाई।
    छलक-छलक जाएं बदरा से रंग,
    संवर संवर गए देखो फागुन के ढंग !

    अल्पना जी होली के अपने रंग हैं और जिन्दगी के अपने।
    अपनी मिट्टी के विरह का जो रंग आपकी मुट्टी में है वह मला जा सकता है उड़ाया नहीं जा सकता है। जब अगली छुट्टियों में आप आयेंगी तो आपकी मुट्ठियां तरबतर होंगी और आपके अपनों के गाल।
    होली की बधाइयां। डोली में सजे रंग और ललचाती हुई गुझियां ..आह !..और वाह भी!!!

    ReplyDelete
  54. bahoot achchha lga aapka blog padh kar......

    ReplyDelete
  55. मीठी व प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!
    खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    अल्पना जी होली की ये कविता बहुत अच्छी लगी ।

    ReplyDelete
  56. सबसे पहले देर से आने के लिए माफ़ी.. उसके बाद ढेर सी बधाई होली की... और इतनी सुंदर, हजारो रंग वाली कविता के लिए बहुत बहुत शुक्रिया...
    मीत

    ReplyDelete
  57. अल्पना जी
    होली के रंगों से सरोबर बहुत प्यारी सी रचना 1आपकी नई पाठक बनी हूँ 1आशा करती हूँ ये शब्दपथ मीलों की दूरी होते हुए भी हमें साथी बनाएगा 1
    शुभकामनाओं सहित
    सुमन कपूर ‘मीत’

    ReplyDelete
  58. रंग उड़ें चहुँ दिशा, सूखे और गीले,
    लाल ,गुलाबी,हरे ,नीले और पीले।
    घूमें डगर डगर , मिलकर सब संग,
    नाचे और गायें , बाजे ढोल और मृदंग।

    alpanaji bahut sunder rang bhara geet hai.aapko der se holi ki shubkamnaye. itane mahino se kuch likh nahi paye nahi padh paye.ghar mein kuch problems hai aur phir comuter bhi nahi tha.jaldi hi blog par laut anne ki koshish karungi.mein bhi aap sabhi ko bahut miss karti hun,aur yaad bhi.aap sabse dur hun isliye maafi chahungi.jaldi anne ke wade ke saath vida leti hun,mehek.

    ReplyDelete
  59. सतरंगी घटा से घिरे बादल से फागुन सज संवर गया |लोगों के नाचने गाने व अनेक रंग में रंगे होने की कल्पना एक जगह बैठ कर करना ,इसने सुखद अनुभूति के साथ एक टीस भी पहुंचाई होगी | हुडदंग और गुझियो की याद भी सताई होगी |यह तो पता नहीं आबू धाबी में कब से हैं मगर यहां की होली का कभी आनंद लिया होगा तो इस दिन को बहुत याद किया होगा

    ReplyDelete
  60. खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    सच ही कहा ।
    गुझिया की डलिया तो बहुत ही लुभावनी है ।

    ReplyDelete
  61. kuchh sunane bhi aaya tha aapke blog par .... :) kab aaun... :)


    arsh

    ReplyDelete
  62. खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    Kya baat kahi aapne....waah !!!

    ReplyDelete
  63. der hui aane me lekin bina aaye kaise rahte .......kitni mithaas hai

    ReplyDelete
  64. आपकी सार्थक टिप्पणी पर धन्यवाद ! यहाँ बहुत कम लोग किसी के लिखे को पढ़ पाते हैं !यहाँ कोई किसी की लेखनी की तारीफ नहीं करता , आपमें अपवाद क्यों ??
    खैर आपका शुक्रिया अल्पना जी ...औरों से अलग है आप कुछ कुछ...
    शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  65. मीठी व प्यार भरी,गुझिया तो खाओ,
    याद रहे बरसों ,ऐसी होली मनाओ!
    खिलते रहें मधुबन, न हो कई जंग
    दुःख रहें दूर , छायें खुशियों के रंग.

    Behad sundar rachana hai!

    ReplyDelete
  66. aaj holi dubara kheli .aakhe band kr ke gulal udaya gughiya bhi khai thanks
    es shbd snsar me phir mulakat hogi .aagt ke liye shubhkamnaye

    ReplyDelete
  67. कविता बहुत ही सुंदर.

    ReplyDelete
  68. ALPANA JI,AAP KA PRASTUTIKARAN BAHUT HI DILKASH HAI.ISE AISE HI BANAYE RAKHIYE.AB AKSAR YAHAN AATA RAHUNGA...SAPREM

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना