यू ऐ ई की राजधानी अबू धाबी है और अबू धाबी में है शहर अलऍन .
फूलों और बागों के इस शहर को यू ऐ ई का सब से सुन्दर शहर माना जाता है.
अबूधाबी में होते हुए भी राजधानी से १६० किलोमीटर दूर है.
यहाँ की हरियाली मुख्य आकर्षण तो है ही.साथ ही यहाँ पूरे मिडल ईस्ट का सब से बड़ा चिडियाघर भी है.
इस चिडियाघर को १९६७-६८ में शेख जायेद के आदेश पर बनवाया गया था। इस समय यहाँ ४००० [चार हज़ार]जानवर हैं.
आज कल यहाँ रिसॉर्ट भी बनाया जा रहा है.
ज्ञात हो अलेन शहर यू ऐ ई के निर्माता और प्रथम प्रेजिडेंट शेख जायेद का जन्म स्थान भी है.
बात कर रही थी आधी रात को चिडियाघर देखने की-जी हाँ बिलकुल सही सुना.
इस साल पहली बार रमजान के पूरे महीने में,रात ९ बजे से सुबह २ बजे तक जानवरों के nocturnal व्यवहार को दिखाने /समझाने के लिए चिडियाघर को पब्लिक के लिए खोला गया.
यह आयोजन अमेरिका के सेन दीअगो जू के सहयोग से किया गया था.
हम भी पहुंचे रात को चिडियाघर देखने..जानवरों के पिंजरों में सब अँधेरा ही था..हलकी रोशनी कहीं कहीं की गई थी। जो बाहर से पिंजरों पर पड़ रही थी.जू बहुत बड़ा है इस लिए जहाँ तक चल कर जा सकते थे बस वहीँ तक गए क्यूँ कि रात को ट्रेन नहीं चलती थी.जानवरों के नाम पर सिर्फ बन्दर और उनकी विभिन्न किस्में,हिरनों की किस्में जागी हुई मिलीं..बन्दर भी ज्यादातर सो ही रहे थे..लगभग हर ३-४ पिंजरे के पास एक गार्ड खडा था..जिस से जानवरों को कोई परेशान न करे..मैं ने भी सिर्फ जहाँ जानवर जागे हुए थे वहीँ की फोटो लीं ..ताकि फ्लेश से सोये हुए जाग न जाएँ.
'बर्ड हाउस 'में सब से ज्यादा चहल पहल थी..पंछी भी रात को आगंतुक देख कर खूब चहक रहे थे.Falcon शो भी हुआ..पहले देखा था इस लिए उस रात हमने नहीं देखा -falcon की तस्वीरें पुराने शो की हैं क्योंकि यह शो सामान्य दिनों में भी हर रोज़ चलता है.
देखीये 18 sept,2009 रात में ली गयीं चिडियाघर की कुछ तस्वीरें-
[चित्रों को बड़ा देखने के लिए उन पर क्लिक करें.]
waise aadhi raat ko ghoomne ka mazaa hi alag hai....... mujhe bhi kabhi jab neend nahi aati to car ya bike leke nikal padta hoon..... aise hi..... par yahan Lucknow mein raat ko zoo nahi khulte hain na hi mall na hi main shaher......... bas Ambedkar park Gomti nagar se Hazratganj ka ek chakkar le leta hoon kyyunki speed 100 se upar hoti hai....aam din mein speed 30 se upar ja nahi paati ....isliye tez raftaar ka mazaa raat 1 baje ke baad hi milta ....... hai..... hahahahaha.........
ReplyDeletewaise apka yeh sansmaran bahut achcha laga........ padh ke .....aur tasveeren bahut khoobsoorat hain........
खुबसूरत चित्रों के साथ आधी रात को चिडियाघर की सैर....वाह क्या कहने......रोमांचक सफ़र लगा...
ReplyDeleteregards
ये तो बिल्कुल नई बात पता चली? रात दो बजे चिडियाघर में...वाकी ऐसी तस्वीरें या तो डिस्कवरी की साईट पर देखीं हैं या आज आपके ब्लाग पर. बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिये.
ReplyDeleteरामराम.
वाह !! भले ही रात की नींद उडी .. पर बहुत मजा आया होगा आप सबो को .. खैर हमें भी सामग्री उपलब्ध करा ही दी आपने .. बहुत सुंदर चित्र हैं !!
ReplyDeleteवाह, रात में चिडिया घर की सैर, अद्भुत रहा होगा.
ReplyDeleteतस्वीरें बहुत उम्दा हैं.
दिन में दिल्ली के लोदी गार्डन की सैर के लिए हमारे ब्लॉग पर भी पधारें.
aapke saath to main bhi ghoom aayi......
ReplyDeletewaise aadhi raat ka anubhaw alag sa raha
सोच कर ही मजा आ रहा है। वैसे आप खुशनसीब हैं कि आपको ऐसा मौका मिला।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
तस्वीरें बहुत उम्दा हैं.
ReplyDeleteरात को चिडियाघर में ...अरे वाह ये तो वाकई बहुत रोमांचक बात बतायी आपने
ReplyDeleteवाह आधी रात में सैर बहुत बढ़िया .यह तो पिक्चर भी बहुत खूब हैं ..फिर जानवर कब सोते हैं :)
ReplyDelete@Ranjana ji,
ReplyDeleteIs period mein means Ramjaan ke mahine mein Day time mein Zoo public ke liye close rahaa tha..us samay unhen araam karne diya jata tha.:)
[Waise bhi yahan us mahine din aur raat lagbhga palat se jate hain.
Bilkul alag sa adbhut anubhav.]
किसी भी चिडियाघर के सैर का यह एक अलग सा अनुभव -मगर चित्रों में रात का खौफ दिखता है ! फैल्कन शो के बारें में एक पृथक पोस्ट कर पाएगीं ?
ReplyDeleteवैसे यह पशुओं की जैवीय घड़ियों को निश्चित ही कुछ व्यतिक्रम करता होगा !
पशु व्यवहार विज्ञानियों के लिए यह किसी प्रयोगशाला से कम नहीं है -जहां जैवीय घड़ियों के व्यतिक्रम का ध्ययान हो सकता है .
यह एक रोचक उदाहारण भी है की कैसे मानव कुदरत को बदलने का उपक्रम करता रहता है !
Be-hadd sundar tasveerein aur romanchak sanasmaran...ek umda rachna...
ReplyDeletebadhai..
'हाथ भर के फासले को
ReplyDeleteउम्र भर चलना पड़ा .''
........... अब अबू धाबी भी आना पडेगा .
वाह क्या कहने।"घूमे आधी रात को चिडियाघर में"
ReplyDeleteये भी एक अलग ही अनुभव रहा होगा जी। बेहतरीन तस्वीरों को देखकर हमें भी आनंद आ गया जी।
kash hum bhi aapke saath hote is romanchak zoo ki sair me !
ReplyDeletekinnaa maza aata !
:)
Aapne to ghuma hi, hume bhi ghuma layin.Aabhar.
ReplyDeleteबहुत सूंदर, लेकिन हम अपने मजे के लिये रात के समय मै भी इन जानवरो को चेन से नही सोने देते?? अगर यह युरोप मे होता तो लोगो ने विरोध करना था,
ReplyDeleteधन्यवाद
alpana ji vakai , adbhut anubhav raha hoga. chitra kafi spasht hain. aabhaar.
ReplyDeleteaur han latest bhajan kal audio/video ke sath post kiya hai, sunna na bhoolen. dhanyawaad.
बहुत सुंदर विवरण है आपकी पोस्ट पढ़ते हुए एक जुड़ाव सा महसूस होता है लगता है यहीं कहीं पास बैठ कर ही आप बता रही हैं सब कुछ ....
ReplyDelete@राज sir, यहाँ यह व्यवस्था अंतराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका के 'सेन deigo Zoo'के सहयोग से की गयी थी और पशुओं को किसी प्रकार की बेआरामी नहीं होने दी गयी थी.
ReplyDeleteपशुओं के हितों को ध्यान में रख कर ही सारा इंतजाम था.यहाँ हर काम अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर ही किया जाता है ..व्यवस्था करने वाले Chief अधिकतर यूरोपीय /अमेरिकी/ब्रितानी होते हैं.
एक बेहद ही अलग और रोचक अनुभव.
ReplyDeleteआपने दोनों गीत भी बढिया गाये हैं-
दिल तो है दिल और आजकल पांव ज़मीं पर
नए तरह की रोचक पोस्ट !
ReplyDeleteआपके दिए विवरण और चित्रों ने पोस्ट को आकर्षक और संतुलित किया है !
किसी भी जगह को रात्रि में देखने का अनुभव और रोमांच अलग ही होता है ..चाहे वो ताज हो ...लाल किला हो या लखनऊ का रेजीडेंसी !
मैंने पशु- पक्षियो को रात में सिर्फ डिस्कवरी में ही देखा है ! मेरा ख्याल है कि भले ही हम उन्हें किसी तरह 'डिस्टर्ब' न करें, लेकिन वो हमारी उपस्थिति मात्र से ही विचलित हो जाते हैं ! ऐसा ही कार्यक्रम चलता रहा तो कहीं वो चिडियाघर प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन न छेड़ दें !
तस्वीरें बहुत सुन्दर हैं ! विशेष तौर पर तीसरे नंबर की तस्वीर तो बिलकुल पेंटिंग लग रही है ! (बिना इजाजत मैंने रख भी ली)
कृपया बताएं कि क्या दसवें नंबर की तस्वीर गिद्धराज की है ? "falcon शो" के बारे में कुछ और जानकारी दें ! कृपया आप वहां के दर्शकों के बारे में भी बताएं, जिससे यहाँ वाले भी कुछ सबक लें !
[नोटिस : आपकी पोस्ट दायें तरफ से हलकी सी कट रही है]
ज़ानवर भी खुश हुए होंगे रात मे इंसानो को देख कर वैसे हमारे यहाँ यह होता तो अब तक कोई कानून लग जाता जानवरो की नीन्द मे दखल देने का अपराध ।
ReplyDeleteवाह्! आधी रात में चिडियाघर की सैर। कमाल है!
ReplyDeleteरात के समय चाँद तारों की छाँव में पशु-पक्षियों के नजारे...जरूर कुछ अलग सा ही अनुभव होता होगा ।
कविता/गजल की चाहे समझ न हो लेकिन चित्रों की समझ तो हममें है ही.....सभी चित्र बहुत ही सुन्दर और सजीव लगे !!
बड़ा अच्छा लगा जानकर और जू की तस्वीरें देखकर.
ReplyDeleteवाह रात में तो ज़ू का अलग ही नज़ारा रहा होगा. तस्वीरें तो बहुत ही शानदार हैं.
ReplyDeleteशानदार! आपने तो बैठे बैठे पूरा नज़ारा दिखा दिया!
ReplyDelete- सुलभ (यादों का इन्द्रजाल..)
अल्पनाजी, आज टहलते टहलते पहली बार आपके ब्लॉग पर पहुच गए. आपका ब्लॉग पढ़कर बहुत ही आनंद हुआ. आपके ब्लॉग का शीर्षक बहुत अलग और आकर्षक लगा.
ReplyDeleteरात में चिडिआघर घुमे थोडा अजीबसा लगा. फोटो बहुत ही बढ़िया है.
aapke sath chidiya ghar me ghoomna bhut achha lga .mujhe to aapki ak bat bahut hi aakrshit karti hai ki prtyek pal ko kitni bariki se jiti hai .chote chote kamo se hi purnta aati hai .
ReplyDeleteshubhkamnaye
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDelete----------
बोटी-बोटी जिस्म नुचवाना कैसा लगता होगा?
काश हमें भी घुमने मिलता आधी रात को चिडिया घर...
ReplyDeleteपर आपने तो हमें अपने ब्लॉग के जरिये दिन ही घुमा दिया...
मीत
इस साल पहली बार रमजान के पूरे महीने में,रात ९ बजे से सुबह २ बजे तक जानवरों के nocturnal व्यवहार को दिखाने /समझाने के लिए चिडियाघर को पब्लिक के लिए खोला गया.
ReplyDeleteकाश ऐसा ही कोई "आदमी घर" भी खोला जाये, जिसमे उसके आज के बदले हुए व्यवहार को सही तरह से दिखाया और समझाया जाये........
आपने एक अनोखी और बेहतरीन सैर रात अँधेरे में में करके चित्रों के साथ जिस तरह से पेश किया है निश्चय ही कबीले तारीफ है.
हार्दिक बधाई.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
रात में चिडिया घर की सैर, के आपके अनुभव के साथ चित्र भी सुन्दर लगे
ReplyDeleteमेम मुझे अपनी रचना पार आपसे प्रतिक्रिया चाहिए...
ReplyDeleteमेरी गलतियों को बेहतर ढंग से आप ही बता सकती हैं...
बताइए न...
मीत
बहुत बहुत शुक्रिया मेम.....
ReplyDeleteक्या आप अपनी अगली पोस्ट मुक्तक के बारे में दे सकती हैं... मुझे याद है एक बार आपने हाइकु के बारे में लिख कर बहुत अच्छे ढंग से उसके बारे में बताया था...
मैं और शायद मुझ जैसे काफी होंगे जो मुक्तक के बारे में जाना चाहेंगे...
मीत
सुन्दर चित्रों के साथ सजी है आपकी पोस्ट .......... आबूधाबी के इस चिडिया घर के बारे में सुना तो बहुत है पर कभी देखा नहीं ........... मौका मिला तो अगली बार देखने आएंगे ...........
ReplyDeleteअल्पना जी ,
ReplyDeleteचित्र बहुत ही प्यारे लगे ....इतनी मनमोहक सैर मुबारक हो .....!!
bahut achaa likha hai ji
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा चिड़िया घर में घूमना और यह जान कर और भी राहत मिली कि यहाँ के जानवरों के साथ भी जानवरों-सा व्यवहार नहीँ होता.
ReplyDeleteaare waah ye zoo ki sair bhi badhiya rhai,wo bhi raat mein,bahut khub.
ReplyDeleteमाफी चाहूँगा, आज कोई कमेन्ट नहीं, सिर्फ एक निवेदन करने आया हूँ. आशा है, हालात को समझेंगे. ब्लागिंग को बचाने के लिए कृपया इस मुहिम में सहयोग दें.
ReplyDeleteक्या ब्लागिंग को बचाने के लिए कानून का सहारा लेना होगा?
वाह.. आपके शहर का जवाब नहीं
ReplyDeleteहैपी ब्लॉगिंग
विचार तो अच्छा है यदि जानवरों के रात्रि-जीवन में हस्तक्षेप न करे.
ReplyDeleteतस्वीरें बहुत सुन्दर हैं ! पर नींद में किसी की तस्वीर लेना अच्छी बात नहीं कहीं मामला मुकदमा न करदें जानवर !!
ReplyDeleteबेहतरीन जगह पर कैमरे का बेहतरीन इस्तेमाल..... वाह...
ReplyDeleteआज आपके ब्लॉग का हेडर देखा, तो कमेंट किये बिना रूका नहीं गया। बधाई स्वीकारें।
ReplyDelete----------
डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ
अल्पना जी,
ReplyDeleteबहुत रोचक जानकारी दी है आपने वह भी इतने सुन्दर मन्भावन चित्रों के साथ्। हार्दिक बधाई।
पूनम
"...सुन्दर संकलन...यकीनन..."
ReplyDelete