स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

April 14, 2009

पाती नेह की



यह चित्र मुझे कल एक मित्र द्वारा भेजी ईमेल में मिला.इस ईमेल के अनुसार ,इस में उत्तरी ध्रुव पर सूर्य अस्त होते दिखाई दे रहा है.चंद्रमा धरती के सब से नज़दीक है.चंद्रमा के नीचे छोटी सी गोल आकृति सूर्य की है.यह सच में एक अद्भुत नज़ारा है.मगर यह सच नहीं है.वास्तव में धरती से चंद्रमा को सूर्य की तुलना में नग्न आँखों से इतना बड़ा आप देख ही नहीं सकते.और दोनों की धरती से दूरी भी यही कहती है.इस लिए यह तस्वीर एक छलावा मात्र है. सच नहीं!






पाती नेह की
----------

सावन के काले बादल संग,
पवन बसंती लाना,
प्रेम संदेसा भेज रही हूँ ,
प्रियतम तुम आ जाना.

कूक रही कोकिल का ,
भाये गीत सुहाना .
क्रीडा मग्न भ्रमर पुष्प संग ,
कलियों का इठलाना .

लहरों का उठ गिरना,
तट के पार कभी बह जाना.
अध मूंदी पलकों में ,
अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.

तप्त भया शीतल मन,
घन बन मेह सरस बरसाना .
रीती नेह गगरिया ,
प्रियतम प्रेम सुधा भर जाना.

प्रेम संदेसा भेज रही हूँ ,
प्रियतम तुम आ जाना.
सावन के काले बादल संग,
पवन बसंती लाना..प्रियतम तुम आ जाना।

-अल्पना वर्मा


'हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू,
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो.'

-फिल्म-खामोशी का यह सदाबहार गीत प्रस्तुत है...मेरी आवाज़ में..
[यह मूल गीत नहीं है.]


Download mp3 Or play ,

60 comments:

  1. kayee baar chhalawe bhi sunder lagte hai....or hum chhalna chahte hai...andh mundhi palko me angint sapno ka bun jaanaa.....boht sunder

    ReplyDelete
  2. अभी सिर्फ अपना फेवरेट गीत सुन कर जा रहा हूँ.....कविता पर टिप्पणी शाम को करूँगा....

    ReplyDelete
  3. रचना बहुत ही सुन्दर लगी । गीत आपने सुन्दर गाया है।

    ReplyDelete
  4. अल्‍पना जी नमस्‍कार

    सर्वप्रथम ऊपर जो आपने साथ में चित्र लगाया हे सच में बहुत ही मनमोहक है लेकिन आर्टिफिशिएल भी है जैसा कि आपने बताया भी है लेकिन फिर भी लग बहुत ही अच्‍छा रहा है

    अब बात करें आपकी रचना की तो रचना के लिए मेरे पास कोई शब्‍द नहीं हैं। इसलिए रचना की तारीफ नहीं कर पाऊंगा

    अब बात करते हैं गीत की तो इतना है कि मुझे हर बार एक गीत दो गायिकाओं की आवाज में मिल जाता है और और मेरे मोबाइल की शोभा बढाता है। आपकी आवाज का जादू मेरे मोबाइल पर भी छा गया है जब भी आपकी आवाज का गीत लगता हूं रिंगटोन पर फोन कुछ ज्‍यादा ही बजता रहता है

    आभार

    ReplyDelete
  5. कविता बहुत ही मोहब्बत से भरी है ...आपकी आवाज़ बहुत अच्छी है ..आप बहुत अच्छा गाती हैं

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  6. लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.

    wah alpana ji , mahakta neh nimantran,anupam shabd chitra. geet sunta hun. badhai sweekaren.

    ReplyDelete
  7. अल्पना जी !

    चित्र भले ही छ्लावा हो किन्तु कुछ छ्लावे इतने मनमोहक होते हैं कि यथार्थ में वापस आने का मन ही नहीं होता. यह चित्र एक ऐसा ही यथार्थ है. अस्तु साथ ही पोस्ट की हुयी रचना बहुत ही अच्छी लगी - आगामी रचनाओं के लिये शुभकामना

    ReplyDelete
  8. चित्र देखकर मुझे भी ताज्‍जुब हुआ ... यदि सूर्य की रोशनी से प्रथमा के चंद्रमा की चमक को देखने में बाधा न होती ... तो कुछ छोटे चांद और कुछ बडे सूर्य के साथ शायद ऐसा दृश्‍य दिखाई पड सकता था ... पर ऐसा नहीं होता ... खैर बाद में आपका लिखा समझ में आया कि तस्‍वीर सच नहीं ... कविता आपकी अच्‍छी लगी ... शायद कोई समस्‍या हो ... गाना तो सुन ही नहीं सकी।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही मधुर गीत लि‍खा है आपने, देशज शैली में।

    ReplyDelete
  10. फोटो में छलाव है या नज़र में पता नहीं..........पर इतना अद्भिद दृश्य आँखों को रेयर ही देखने को मिलता है. आपकी रचना हमेशा की तरह बहूत सुन्दर, गहरे भाव लिए है. चाँद की तरह गयी जा सकती है.
    आपका गीत भी लाजवाब है ...........

    पूरी पोस्ट पर समय कैसे बीतता है पता ही नहीं चलता

    ReplyDelete
  11. क्या खूब है क्या कहूँ समझ नहीं आरहा है .... कविता इतने निर्मल ह्रदय से लिखी गयी है के पढ़ते ही पता चलता है बहोत ही सुन्दर कविता है बहोत ही मनभावन ..... और ऊपर से ये उफ्फ्फ कहर बरपाती कोमल स्वर में मेरा पसंदीदा गीत किस बात पे आपको बधाई दूँ समझ नहीं आरहा है .... बधाईयाँ बधाईयाँ बधाईयाँ ....


    अर्श

    ReplyDelete
  12. मेरा फेव सोंग है ये.. अपने सिस्टम के साथ स्पीकर जोड़ कर पुरे ऑफिस को सुना दिया है.. :)

    कविता खूबसूरत है. बिलकुल तस्वीर की तरह

    ReplyDelete
  13. बहुत अच्छी लगी आपकी कविता और आपके स्वर में गीत...हमेशा एक अलग से ताजगी लिए हुए...बेहतरीन प्रस्तुति...
    नीरज

    ReplyDelete
  14. अवास्‍तविक होने के बावजूद वित्र काफी सुंदर है...आपकी कविता की तरह :)

    ReplyDelete
  15. लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.
    ye neh ki pati to dil ke aarpaar ho gayi,sunder alankarit
    shabd bhav,mann mein kahi basant ki khushbu le aaye,geet hamesha ki tarah bahut hi madhur,sunder.
    hmm ye chandrama wala pic chahe bharm h aapke header par lagi painting bahut sunder hai.

    ReplyDelete
  16. अल्पना जी, कई बार छलावा ही बहुत सुन्दर है। पाती नेह की भा गई है। इस रचना को पढकर एक गीत याद आ रहा है पर बोल याद नही आ रहे। खैर रचना एक गीत बन गई है। इसकी लय मंत्रमुग्ध कर रही है।
    लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना

    बहुत उम्दा। गीत सुन नही पाऊँगा।

    ReplyDelete
  17. क्या खूब पुकारा है अपने प्रियतम को...
    बहुत सुंदर... लगा...
    ऐसे ख़त को पढ़कर तो प्रियतम कभी न रुक पायेगा...
    मीत

    ReplyDelete
  18. मनपसन्द गाना तो है ही यह ..कविता भी बहुत पसंद आई ..यह चित्र एक अदभुत आभास दे रहा है ..कुछ रूमानी सा लगा ठीक आपकी कविता जैसा

    ReplyDelete
  19. चित्र को अगर वैज्ञानिक दृष्टीकोण से हटकर देखें तो बहुत रुमानी लगता है.

    प्रियतम को संबोधित यह बहुत ही खूबसूरत रचना है. बधाई.

    खामोशी फ़िल्म के गाने सदाबहार और हमेशा से अपील करते हैं. आपकी मधुर आवाज मे सुनना बहुत भला लगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. सावन के काले बादल संग,
    पवन बसंती लाना,
    प्रेम संदेसा भेज रही हूँ ,
    प्रियतम तुम आ जाना.
    क्या सुंदर भाव छिपे हैं इनमें ,बिलकुल परम्परा गत शैली में जो कि अब अप्राप्य है .
    और आपके स्वर में गाया गया गीत -
    'हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू,
    हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो.'
    नें तो अद्भुत समां बाँध दिया है .

    ReplyDelete
  21. Anonymous4/14/2009

    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.

    ReplyDelete
  22. 'कूक रही कोकिल का ,
    भाये गीत सुहाना .
    क्रीडा मग्न भ्रमर पुष्प संग ,
    कलियों का इठलाना .

    लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना'

    - सुन्दर. साधुवाद. और हाँ मोहक आवाज में गीत सुनाने के लिए भी साधुवाद.

    ReplyDelete
  23. ब्लागजगत के दूसरे कई प्रखर रचनाकर्मी -कवियों की तुलना में आपकी कविताओं में आशा और जीवन के प्रति रागात्मकता बेहद सुखद लगती है -यह कविता भी प्रेरणा ,आशा और ऊर्जा से लबरेज है !

    ReplyDelete
  24. सुन्दर पोस्ट और चित्र तो छलावा ही होते हैं।

    ReplyDelete
  25. छवि को देख कर लगा , जहा ऐसा नजारा दिखता है वहां जाना चाहिए पर जब पढ़ा की ये एक छलावा है तो दुःख हुआ.
    परन्तु आप की रचना "पाती नेह की" पढ़ा तो, मैं भूल गया छवि के दृश्य को .
    बहुत सुन्दर पाती .

    ReplyDelete
  26. alpana ji ,

    kavita ki tareef to main baad men karunga ji . pahle to main meri farmaish " kuch dil ne kaha " sun raha hoon .

    aapk aabhari hoon , jo aapne ise gaya aur post kiya , ab ek meharbaani aur kariyenga ki ise mere mail par bhej dijiyenga ..
    mujhe bahut khushi hongi ..

    geet sunne ke baad sab kuch feeka feeka sa lag raha hai ji .. kavita sundar ban padhi hai , prem ras se bharpoor hai .. aur kuch likhne ka man nahi kar raha hai , ek baar aur sun loon , ab tak 4 baar sun chuka hoon .. ek baar aur sun leta hoon.. waah ji waah ..
    dil se badhai aapko ..

    dhanywad

    ReplyDelete
  27. बेहतरीन
    ================
    बधाई
    डॉ.चन्द्रकुमार जैन

    ReplyDelete
  28. Anonymous4/14/2009

    बहुत उम्दा। गीत भी और आपकी रचना भी.

    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  29. अल्पना जी,
    अपनी पसंद का गीत सुन रूह तृप्त हो गयी......'हमने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू.... आ...हा...हा...और उस पर .आपकी आवाज़ ...शुभानाल्लाह ....!!

    उस पर आपकी ये रचना मौसम के अनुकूल अपने शब्द बिखेरती.....!!

    'कूक रही कोकिल का ,
    भाये गीत सुहाना .
    क्रीडा मग्न भ्रमर पुष्प संग ,
    कलियों का इठलाना .

    लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना'

    ReplyDelete
  30. आपकी अन्य कृतियोँ की तरह,ये भी बहुत अच्छी लगी अल्पना जी और खामोशी का ये गीत
    मेरा भी सबसे प्रिय है --
    you sang it very well.

    ReplyDelete
  31. कोमल शब्दों और सुंदर सामान्य काफ़ियों में एक मोहक रचना

    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना....वाली पंक्ति बहुत भायी

    आडियो को सुनने का प्रयास भी बेकार है। जहाँ हूं, वहां से टिप्पणी भी कर पाना बड़ी बात है। नेट की स्पीड, पूछिये मत

    ReplyDelete
  32. फ़ोटो, कविता, गीत, आवाज सभी एक से एक बढिया।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  33. चित्र ही नहीं, जिन्दगी भी तो अंततः एक छलावा ही तो लगती है.
    जिस तरह छलाव भरे चित्र मनमोहक और सुन्दर दिखते हैं वैसे ही अपने चारों और छलाव भरी जिन्दगी से ऐसे ही सुन्दर गीत प्रस्फुटित होते है.

    बधाई सुन्दर और मनमोहक प्रस्तुति पर.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  34. लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.
    ... अत्यंत प्रसंशनीय व प्रभावशाली अभिव्यक्ति है,भाषा बेहद प्रभावशाली है।

    ReplyDelete
  35. अल्पना जी,
    नमस्कार,
    मेरे ब्लाग पर आने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद।आप ने लिखा है कि मैं संगीत का ग्याता हूँ,जी नही ऐसा हर्गिज नही है।मुझे बचपन से गाने का शौक है और इसी इच्छा ने मुझे कुछ थोडा़ बहुत सीखने की प्रेरणा दी।वकालत करते हुए बीच में दो-चार घंटे कालेज मे जाकर जितना सीख सकता था,बस वही सीख पाया हूँ।वास्तव में जितना समर्पण संगीत के लिये चाहिए उतना नहीं कर सका हूँ।आप भी बहुत ही अच्छा गाती हैं,कुछ अपने संगीत के बारे मे जरूर बतायें।आप की रचनायें भी स्तरीय हैं और मुझे बहुत खुशी है कि आप विदेश में रहकर भी अपनी भाषा भूली नहीं हैं और आप की आवाज़ का तो क्या कहना!एक समस्या है कि आपकी आवाज़ प्ले करने पर टुकडो़ में थोडी़ थोडी़ सुनाई देती है,डाउनलोड करने पर साफ़्ट्वेयर अप्डेट मांगता है पर साफ़्ट्वेयर अप्डेट नही हो पाता;कैसे आप के गाये गीत सुनूं आप ही बतायें..........प्लीज़.....।
    आप ने अपनी आवाज़ में गीत पोस्ट करने के लिये लिखा है,अभी नेट पर नया हूँ अतः नही जानता कि कैसे आवाज़ संगीत सहित रिकार्ड कर ब्लाग पर डालूं। मेरे पास कराओके भी नही है जो फ़िल्मी गीत ही डाल सकूं पर आगे जरूर ऐसा करूंगा की मेरी आवाज़ आप सभी तक पहुंचे;मेरी भी ये इच्छा है।इस संबंध में यदि आप कुछ मदद करें तो शायद जल्दी हो सके।आप ये जानकारी मेरे ई-मेल या यहीं पर भेजें।धन्यवाद सहित...
    -प्रसन्न वदन चतुर्वेदी

    ReplyDelete
  36. तप्त भया शीतल मन,
    घन बन मेह सरस बरसाना .
    रीती नेह गगरिया ,
    प्रियतम प्रेम सुधा भर जाना.
    " नेह की पाती जैसे दिल मे उतरी जाती है , चित्र एक दम असधारण और रूमानी है .....एक दम मनमोहक...."गीत मेरा बेहद मनपसंद है .......ये है एक एहसास इसे रूह से महसूस करो......लाजवाब.."

    regards

    ReplyDelete
  37. लहरों का उठ गिरना,
    तट के पार कभी बह जाना.
    अध मूंदी पलकों में ,
    अनगिन स्वप्नों का बुन जाना.

    तप्त भया शीतल मन,
    घन बन मेह सरस बरसाना .
    रीती नेह गगरिया ,
    प्रियतम प्रेम सुधा भर जाना.

    प्रेम संदेसा भेज रही हूँ ,
    प्रियतम तुम आ जाना.
    सावन के काले बादल संग,
    पवन बसंती लाना..प्रियतम तुम आ जाना।






    निर्मल ,शीतल ओर कोमल ह्रदय की मासूम सी अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  38. ीऐसी रचना आप जेसी शब्द शिल्पी ही लिख सकती है ये प्रेम सन्देश ही तो जीवनदायी है बहुत बहुत बधाई इस सन्देश ने तो हमे भी बांध लिया

    ReplyDelete
  39. तप्त भया शीतल मन,
    घन बन मेह सरस बरसाना .
    रीती नेह गगरिया ,
    प्रियतम प्रेम सुधा भर जाना
    भावपूर्ण कविता ,संस्क्रृत-निष्ठ शब्दों के साथ देशी प्रयोग ..बहुत खूब .लगता ही नहीं आप वतन से दूर है .

    ReplyDelete
  40. आशा की डोर से बंधी आपकी रचनाएँ मन को एक अजीब सा सुख देती हैं।
    ----------
    तस्‍लीम
    साइंस ब्‍लॉगर्स असोसिएशन

    ReplyDelete
  41. तस्वीर भले ही छलावा हो.. मगर मेरे लिए तो यह विजुअल ट्रीट रही.. कविता इमोशनल ट्रीट और गीत ऑडियो ट्रीट.. आपका आभार

    ReplyDelete
  42. अल्पना जी कविता सच में आप बहुत ख़ूब लिखती है। ब्लागर जगत में मेरे मनपसंद लेखकों में से एक हैं आप। मगर आपके द्वारा गाया गीत नहीं सुन पा रहा हूं। प्ले करने पर प्ले नहीं होता।

    ReplyDelete
  43. तस्वीर भले ही छलावा हो किन्तु गीत और रचना दोनों ही अति सुन्दर है....

    ReplyDelete
  44. सुन्दर.. अच्छा लिखा है..
    प्रियतम की चाहत सुन्दर शब्दों में..

    ~जयंत

    ReplyDelete
  45. बहुत समय के बाद आपकी कविता पढ़कर अच्छा लगा .आपकी कविता मन में सुखद अहसास भर देती है .कविताओं के संसार में ही सावन के साथ पवन बसंती आ सकती है .

    ReplyDelete
  46. geet aur rachan dono achchi lagi... thanks ...

    ReplyDelete
  47. kavita4/16/2009

    bahut hi sundar kavita ,madhur geet ,vismaykari chitr...adbhut!

    ReplyDelete
  48. आदरणीय अल्पना मैम,
    आपकी कविता पढी .....बहुत ही अच्छी लगी......सूरज की गर्मी में ये कविता तरुवर की छायां जैसा प्रतीत हुआ.....

    नेहा शेफाली

    ReplyDelete
  49. कविता तो लाजवाब है. हमारे पिताश्री का एक मनपसंद गीत था "प्रीतम आन मिलो" इसी गीत को गीता दत्त नेभी बाद में गया था. भावना तो कविता की और इस गीत के एक से हैं. "हमने देखी है" भी बड़ी अच्छी लगी.

    ReplyDelete
  50. Anonymous4/17/2009

    Dear Alpana ji

    Kavita kya hai ...aisa lagta hai ki hriday khol ke bahar rakh diya hai...anubhootion ko shabdon mein pirona aur unka manbhawan jaal bun na aapki khaasiyat hai...ati uttam (ye shabd bhi chhote hain aapki kavita ki utkrisht ta ki tulna mein)...geet bhi karnpriya hai hamesh ki tarah...mera fav hai...badhayee hi badhayee...

    Dr Sridhar Saxena

    ReplyDelete
  51. अल्पना जी ,
    आपकी कविता उतनी ही मधुर लगी ...जितना सुन्दर ऊपर लगा फोटोग्राफ खासकर ये पंक्तियाँ बहुत अच्छी लगीं
    प्रेम संदेसा भेज रही हूँ ,
    प्रियतम तुम आ जाना.
    सावन के काले बादल संग,
    पवन बसंती लाना..प्रियतम तुम आ जाना।
    पूनम

    ReplyDelete
  52. आपके प्रोत्साहान के लिए धन्य वाद....!आपके गीत मैने सुने..और डाऊनलोड भी किये..!ये आपने अच्छी.. शुरुआत की है...

    ReplyDelete
  53. वाह अल्पना जी,आपकी आवाज तो बहुत ही सुंदर हैं ,बहुत अच्छा गाती हैं आप,मैंने पहली बार सुना ,पति स्नेह की भी बहुत ही मधुर और सुंदर हैं ,आपको बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  54. कूक रही कोकिल का ,
    भाये गीत सुहाना .
    क्रीडा मग्न भ्रमर पुष्प संग ,
    कलियों का इठलाना .

    ये वही एह्सास है, जिसके बारे में गुलज़ार नें क्या खूब कहा है,

    सिर्फ़ एहसास है ये ,रूह से मेहसूस करो....

    बहुत खूब कविता के बोल , और साथ ही बेहद श्रवणीय गीत आपकी मधुर आवाज़ में सुनवाने का शुक्रिया.
    (८/१०)
    क्या संयोग है, कि पिछले साल आज ही के दिन मैं युरोप में नॊर्थ पोल से करीब ११०० मील दूर थ, जिस जगह का नाम है नॊर्थ केप, जो युरोप का सबसे उत्तरी शीर्ष स्थान है,जहां तक ज़मीन है, और बाद में समुन्दर !!

    मेरा स्वयम का अनुभव है, ये चित्र छलावा दिख ज़रूर रहा है, मगर असली और सत्य होना चाहिये, क्योंकि मेरे प्रवास के दौरान भी मैने चांद को काफ़ी बडा पाया था(इतना तो नही) वैसे इन दिनों सूर्य अस्त तो होता है, मगर मात्र दो से चार घंटे तक ही. प्रस्तुत चित्र शायद जुन के महिने का होना चाहिये, जब सूर्य अस्त ही नही होता और क्षितिज़ पर ही विचरण करता है.

    बेहद खूबसूरत चित्र और यादे ताज़ा करने का शुक्रिया.

    ReplyDelete
  55. itne saare tippanikarta ke beech ab meri tippni ko bahut der ho gai..fir bhi javaab nahi aapki kavita aour aapki aawaaz ka..
    pahlibaar aawaaz suni sach me surili he aapki aawaaz, ishvar aapki aawaaz aour aapki lekhni sadev sur me rakhe ...aamin.

    ReplyDelete
  56. Anonymous4/19/2009

    Mera pasandida geet aap ki awaaz mein suna...bahut achcha laga.Kavita bhi geet ki tarah madhur bhaav liye hue hai.
    Badhayee!
    -Anuradha

    ReplyDelete
  57. aap ki kavita padne par aisa lagta hai mano kano me koi sangeet gunj raha ho.

    ReplyDelete
  58. aapke kavita me bhi sangeet ki aawaz aati hai.

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना