स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

November 21, 2008

'परिवर्तन आएगा'[श्री प्रदीप शिशौदिया] '


मंजिलें दूर सही ,पाना तो है..
[chitra-google images se sabhaar]
हर तरफ़ आज कल जैसा देश में माहौल है ,लेखों में कविताओं में भारत में वर्तमान स्थिति पर चिंताएँ जताई जा रही हैं.
इसी विषय पर मैं अपने भाई श्री प्रदीप शिशौदिया जी की कविता जो दिल्ली से प्रकाशित
एक पत्रिका में छपी थी और इस कविता पर उन्हें हिन्दी दिवस पर पुरस्कार भी मिला था..
उन से अनुमति ले कर यहाँ अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर रही हूँ.
आशा है, आप भी सकारात्मक सोच की इस कविता को पसंद करेंगे .

'परिवर्तन आएगा '
-------------------

वह कहते हैं परिवर्तन आएगा,
हाँ,शायद परिवर्तन आएगा,
टूटी कड़ियों को फिर से जोड़ा जाएगा,
उन्हें उम्मीद है परिवर्तन आयेगा .

अब परिवर्तन आवश्यक है
विचारों की आवश्यकता से,
अनुशासन की आवश्यकता से ,
स्वच्छ मानसिकता की आवश्यकता से ,
हाँ ,इन सब की आवश्यकता से ,एक भौतिक बदलाव आएगा.

हाँ ,जब वह कहते हैं कि बदलाव आयेगा,
तो आशा होती है कि बदलाव आएगा.
सरकारी दफ्तरों में सही आचरण से जो परिवर्तन की लहर उठेगी.
भ्रष्टाचारियों के मरण से जो परिवर्तित हवा चलेगी .
तो ,चौराहों के मुख बदलेंगे ,
कर्मचारी रिश्वत नहीं लेंगे,
शहीदों का फिर होगा सम्मान,
नेता जनहित कार्य करेंगे.

स्पष्टवादिता का युग आएगा ,
फाईलें भारी नहीं होंगी,
दूध में निरमा नहीं होगा,
आदमी तब निकम्मा नहीं होगा,
नियत खोटी नहीं होगी,
संसाधनों की कमी नहीं होगी,
हँसी खुशी की हर और होगी.
लगता है ना..रामराज्य आयेगा?

हाँ, शायद लगता है की परिवर्तन अवश्य आएगा.
घुमड़ घुमड़ कर फिर प्रश्न यही है
मित्र!परिवर्तन कौन लायेगा?
मैं फिर यही कहता हूँ ,
जो लाया है यह स्थिति,बदलाव भी वोही लाएगा.

हाँ ,हमें ही बदलना होगा,
उतरना होगा खरा
उनकी,अपनी,सब की आशा पर,
संस्कार.संस्कृतमय भारतवर्ष को फिर से ,
ज्ञानमय ,विज्ञानमय विकसित करेंगे.

भ्रष्टाचार मिटा कर, सदैव सत्यमेव जयते कहेंगे.
तब सब वास्तव में यही कहेंगे...
जी हाँ,बदल रहा है भारत !
सच ही तो है...आएगा परिवर्तन आएगा!
[--श्री प्रदीप शिशौदिया द्वारा लिखित ]

57 comments:

  1. परिवर्तन अवश्य ही आएगा. इसी आशा में तो हम जी रहे हैं. अत्यधिक प्रभावशाली कविता. आभार.
    http://mallar.wordpress.com

    ReplyDelete
  2. हाँ ,हमें ही बदलना होगा,
    उतरना होगा खरा
    उनकी,अपनी,सब की आशा पर,
    संस्कार.संस्कृतमय भारतवर्ष को फिर से ,
    ज्ञानमय ,विज्ञानमय विकसित करेंगे.
    प्रभावशाली कविता

    ReplyDelete
  3. श्री प्रदीप शिशौदिया जी ने जो कविता के मध्यम से एक सपना देखा और पढ़ने के बाद हर वो शख्स देखेगा परिवर्तन केलिए जो जरुरी है एक विकाश शील देश के लिए जहाँ भ्रस्ताचार ब्याप्त है ,बहोत खुलke लिखा है प्रदीप जी ने उनके साथ साथ आपको भी ढेरो बधाई जो आपने इतने बढ़िया कविता पढ़वाया ...बहोत ही उम्दा लेखन

    ReplyDelete
  4. Anonymous11/21/2008

    हाँ ,जब वह कहते हैं कि बदलाव आयेगा,
    तो आशा होती है कि बदलाव आएगा.
    सरकारी दफ्तरों में सही आचरण से जो परिवर्तन की लहर उठेगी.
    भ्रष्टाचारियों के मरण से जो परिवर्तित हवा चलेगी .
    तो ,चौराहों के मुख बदलेंगे ,
    कर्मचारी रिश्वत नहीं लेंगे,
    शहीदों का फिर होगा सम्मान,
    नेता जनहित कार्य करेंगे.
    sach badi sahi baat kahi hai kavi ne kavita mein,aashavadi rachana,ek nayi umang si bhar deti hai dil mein.ek behtarin kavita se rubaru karane ke liye shukran

    ReplyDelete
  5. हम भी इंतजार कर रहे हैं भाई इस परिवर्तन का। सकारात्‍मक दृष्टिकोण युक्‍त अच्‍छी कविता।

    ReplyDelete
  6. काश ऐसा होता..सुंदर कविता

    ReplyDelete
  7. संस्कार.संस्कृतमय भारतवर्ष को फिर से ,
    ज्ञानमय ,विज्ञानमय विकसित करेंगे.

    श्री प्रदीप शिशौदिया जी की कल्पना का भारत अवश्य बनेगा ! उनको इस सपने के लिए हार्दिक बधाई और उनकी इतनी सशक्त रचना पढ़वाने के लिए आपका आभार ! शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  8. Change ...has begun Alpana jee ..nice poem Thanx for sharing it.
    warm rgds,
    - L

    ReplyDelete
  9. लेकिन कब आयेगा, अभी तक तो कोई आश की किरण नही दिखाई देती, ओर ना ही निकट भविष्या मै,आये गा नही जब हम सब मिल कर लायेगे तभी आयेगा.
    कविता बहुत सुन्दर है, एक उम्मीद जगाती है, लेकिन जिन्दगी उम्मीद के सहारे नही चलती, मेहनत तो करनी ही पडती है.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  10. परिवर्तन के लिए जितने जतन से अपने लेखन किया है , उस के लिए आप बधाई की पात्र है / आप का परिवर्तन का सपना कभी न कभी पूरा जरुर होगा /
    आप की अमूल्य सलाह से अपने ब्लॉग से वर्ड वेरिफिकेशन हटा दिया है आप पुनः आमंतरित है

    ReplyDelete
  11. वाकई आपने बहुत बढिया रचना प्रस्तुत की .
    आशा का संचार होगा और परिवर्तन का सपना साकार होगा

    ReplyDelete
  12. अल्पना जी आपको श्री शिशौदिया जी की इस सुंदर आशावादी कविता पढ़वाने के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  13. अल्पना जी मैं चाहता हूं कि इस कविता को अपनी आवाज़ दूं।
    मैं इसे बोलता चिट्ठा ब्लॉग में प्रकाशित करना चाहुंगा। कृपा कर मुझे बताएं कि लेखक जी से कैसे संपर्क किया जा सकता है। उनसे पत्र व्यवहार के लिए उनकी ई-मेल आइडी देने की कृपा करें या अन्य समाधान बताएं।
    आप उनकी मेल को aadarshrathore@gmail.com पर मेल करें।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. shabdo ka ganit ...bahut achcha likha hai apne aur aap achcha gati hain.-
    dr.jaya

    ReplyDelete
  15. स्पष्टवादिता का युग आएगा ,
    फाईलें भारी नहीं होंगी,
    दूध में निरमा नहीं होगा,
    आदमी तब निकम्मा नहीं होगा,
    नियत खोटी नहीं होगी,
    संसाधनों की कमी नहीं होगी,
    हँसी खुशी की हर और होगी.
    लगता है ना..रामराज्य आयेगा?
    काश ऐसा हम सब के सामने जल्दी होता नहीं तो संस्कृत साहित्य का इक श्लोक कारगर हो जाएगा .
    रात्रिर गमिष्यति भविष्यति सुप्रभातं ,भाष्वानु देश्यति हसस्यति पंक्जालिः |
    इथ्याम विचारयति कोष गते द्वरेफे,हा हन्त हन्त नलिनीम गज उज्जहार: ||
    आशा ही जीवन है .हम सभी को उस स्वर्णयुग का इन्तजार है .बेहतर रचना के लिए आप को और रचनाकार को बधाई .

    ReplyDelete
  16. परिवर्तन आयेगा, आना ही है। पर गड्डमड्ड तरीके से आयेगा। और सदा खुशनुमा तरीके से नहीं आता।

    ReplyDelete
  17. parivartan aana hi chahiye...

    wakai mein bahut hi prabhavshali rachna..

    ReplyDelete
  18. भ्रष्टाचार मिटा कर, सदैव सत्यमेव जयते कहेंगे.
    तब सब वास्तव में यही कहेंगे...
    जी हाँ,बदल रहा है भारत !
    सच ही तो है...आएगा परिवर्तन आएगा!
    bahut sunder kavita
    regards

    ReplyDelete
  19. जी बिल्कुल सहमति है, बहुत अच्छी रचना है!

    ReplyDelete
  20. sabse pehley to Alpna ji ko koti koti dhanyawad aur saath mein aap sab ka aabhar ki aap sab ko "parivartan ki meri pratiksha" ka aabhass mila. meri aur bhi aashawadi kavitayen hain lekh hain jo ki samay samay par prakashit hotey rahe hain. Ho saka to Maein Alpna behanji se phir anurodh karoonga ke unko isi blog par ek esthan de kar sammanit karen. Itna to awashya hai bandhu jitna prayas hum karengey utna is samaj ko badla ja sakta hai. aur agar hum na badley to aney wali pidiyan hamey hee doshi maneyngi.
    ant mein phir se aap sab ka dhanyawad...aapka pradeep ( mujhey hindi mein type karna nahin aata aath es tarah likha hai)

    ReplyDelete
  21. हाँ, शायद लगता है की परिवर्तन अवश्य आएगा.
    घुमड़ घुमड़ कर फिर प्रश्न यही है
    मित्र!परिवर्तन कौन लायेगा?
    मैं फिर यही कहता हूँ ,
    जो लाया है यह स्थिति,बदलाव भी वोही लाएगा
    " very motivating and inspiring poem"

    Regards

    ReplyDelete
  22. आप सभी गुनिजनो का तहे दिल से धन्यवाद जो आप ने इस कविता को सराहा.
    वास्तव में हर कोई चाहता है कि हर और खुश-हाली हो ,
    इस उद्देश्य को पाने के लिए किस और जायें इस का सही रास्ता मिल नहीं पाता.
    प्रदीप जी आशा करते हैं कि यह परिवर्तन जरुर आएगा.
    आप सब युवाजनों के मन में अगर ऐसी भावनाएं आ जायें तो समझिये हम उस राह पर चलना शुरू हो गए हैं.
    @आदर्श जी आप का मेसेज प्रदीप जी ने पढ़ लिया होगा.
    आभार सहित-अल्पना

    ReplyDelete
  23. इस कविता में आ गई, देश के दिल की बात.
    परिवर्तन तो आयेगा, यह निश्चित है बात.
    है यह निश्चित बात,प्रभु की यही है मर्जी.
    पहुँच रही है उसतक, हम सबकी यह अर्जी.
    कह साधक कवि, अन्दर-अन्दर आग जल रही.
    देश के दिल की बात,इस कविता में आ गई.

    ReplyDelete
  24. वाह! अल्पना जी बड़ी आसानी से और सरल भावः प्रकट करते हुए आपने अपनी बात कहे दी.......
    परिवर्तन जरुरी है ये बात हमको माननी पड़ेगी और होगा भी इसका विश्वास भी रखना होगा खुद के आस-पास ही देखना होगा की क्या गलत है क्या सही है उसे देखते हुए खुद को ही कदम उठाने होंगे पहेले ये देखना उसको नज़रंदाज़ नहीं करना ये परिवर्तन हमें खुद में लाना होगा तभी ये परिवर्तन संभव हैं आपकी रचना सार्थक और बहुत ही बढ़िया है मेरी शुभकामनाये स्वीकार करें....... मेरे ब्लॉग पर हार्दिक आपका स्वागत है आने के लिए
    आप
    ๑۩۞۩๑वन्दना
    शब्दों की๑۩۞۩๑
    इस पर क्लिक कीजिए
    आभार...अक्षय-मन

    ReplyDelete
  25. kassh!kabhi aisa ho jaye.
    achchha hai.

    ReplyDelete
  26. sunder ... bahut khoob...
    aapke blog par bahut deir tak rukna achchha lagaa...aapke gaaye geet bhi sunay...bahut hi madhur awaaz hai aapki...agar gayaki ko thoda gambhirta se lein toh mujhe umeed hai ki aap apne liye eik khaas sthaan banaa lengi...
    merii samast shubhkaamnayein hein aapke liye...

    Pramod Kush
    http://binnewslive.com

    ReplyDelete
  27. Thanks Alpana for visiting my blog....Wish u great luck in music too...

    ReplyDelete
  28. आपको और प्रदीप जी को मुबारक बाद /मैं अहसानमंद हूँ जो आपने मेरे मामूली से प्रश्न का एक पोस्ट के रूप में उत्तर दिया -कल्पना में भी न सोचा था कि चंद लाइनों में इतना गूढ़ भावार्थ छुपा होगा /आपने ये भी महसूस किया होगा कि [आपके स्पष्टीकरण पर जो टिप्पणी आयी है ] मेरा प्रश्न मूर्खता पूर्ण नहीं था /एक वास्तविक जिज्ञासा थी /शायद कोई और होता तो उसे मूर्खता पूर्ण प्रश्न समझ क़र नज़रंदाज़ क़र सकता था मगर आपने एक अल्पग्य के मामूली प्रश्न को महत्त्व दिया और अगर अन्य विद्वान् बुरा न मानें तो यह भी कहूँगा कि मेरे साथ कई लोगों की जिज्ञासा शांत हुई होगी /आज मै अपने प्रश्न पर गौरान्वित हूँ कि जिसने अनेक पाठकों को लाभ पहुचाया

    ReplyDelete
  29. ... कवि व आप दोनों बधाई के पात्र हैं,वास्तव में बहुत ही जानदार-शानदार रचना है। हमें भी परिवर्तन की चाह है, आपके साथ हम भी कदम बढा रहे हैं।

    ReplyDelete
  30. yes!change is the only permanent event.

    ReplyDelete
  31. परिवर्तन प्रकृति का नियम है। यह हमेशा आता है, और आएगा भी। पर यह सबको पसंद आए, यह जरूरी नहीं होता।
    वैसे इस विचारोत्‍तेजक कविता को पढवाने का शुक्रिया।

    ReplyDelete
  32. हाँ ,हमें ही बदलना होगा,
    उतरना होगा खरा
    उनकी,अपनी,सब की आशा पर,
    संस्कार.संस्कृतमय भारतवर्ष को फिर से ,
    ज्ञानमय ,विज्ञानमय विकसित करेंगे
    अच्छी कविता है लेखक को तो धन्यवाद है ही आपको भी कि आपने इस कविता से हम सबको मुखातिब कराया.

    ReplyDelete
  33. अब परिवर्तन आवश्यक है
    विचारों की आवश्यकता से,
    अनुशासन की आवश्यकता से ,
    स्वच्छ मानसिकता की आवश्यकता से ,
    हाँ ,इन सब की आवश्यकता से ,एक भौतिक बदलाव आएगा.

    अल्पना वर्मा जी!
    आपकी यह पोस्ट को विलम्ब से कमेन्ट दे रहा हु ।
    कारण राजस्थान चुनावो मे व्यस्थ हु। क्षमा स्वीकारे।

    "अब परिवर्तन आवश्यक",- इससे इस निष्कर्ष पर पहुचते है कि व्यक्ति, समाज, राष्ट्र के परिवर्तन एवम निर्माण मे चेतना, प्रेरणा और रचनात्मक क्रान्ति कि चिन्गारी का अपने आप मे बडा ही महत्व है। व्यक्ति कि विचार क्रान्ति भी विश्व एवम राष्ट्र मे आमुलचुल परिवर्तन क्रान्ती की हेतु बन सकती है। रचनात्मक दृष्टि से आपकि कविता मे वो ताकत है, एक उम्मीद की किरण है- आपकी कविता मे।
    काश ऐसा हो तो------ राष्ट्र मे कुविचारों,कुशासन, खराब मानसिकता, भौतिकता ,सरकारी दफ्तरों मे भ्रष्टाचार, भ्रष्ट् कर्मचारीयो, भ्रष्ट् नेताओ, भ्रष्ट्आदमीयो, खराब नियत, बैकार पडे संसाधनों, का खात्मा हो और परिवर्तन कि लहर पैदा कर ने मे आपके विचार सक्षम हो। बहुत मगल भावना।
    आपको आमन्त्रण मेरे ब्लोगस पर आये एवम चिट्ठे के टीकाकारो - टीप्पणी करो, प‍र CONDITIONS APPLY ? आलेख पर विचार दे। मगलमय शुभकामनाओ सहित।
    "हे प्रभु यह तेरापन्थ"... पर HEY PRABHU YEH TERA PATH

    ReplyDelete
  34. वाह बहुत खूब लिखा है आपने.

    नमस्कार, उम्मीद है की आप स्वस्थ एवं कुशल होंगे.
    मैं कुछ दिनों के लिए गोवा गया हुआ था, इसलिए कुछ समय के लिए ब्लाग जगत से कट गया था. आब नियामत रूप से आता रहूँगा.

    ReplyDelete
  35. इसी उम्मीद पर शायद कही ये देश टिका हुआ है ओर कुछ लोग है जो इस उम्मीद को जिंदा रखे हुए है ......आशा करता हूँ कवि की उम्मीद पूरी होगी ..साहिर की वो नज़्म याद आती है ....वो सुबह कभी तो आयेगी ....

    ReplyDelete
  36. बहुत ही सुंदर और प्रेरणास्पद कविता

    ReplyDelete
  37. Pradip ji ki itni sundar kavita uplabdh karane ka dhanyawad. Hamein bhi intejar hai parivartan ki us subah ka.

    ReplyDelete
  38. बहुत सुन्दर कविता पढ़वाई आपने अल्पना जी. परिवर्तन ज़रूर आएगा. बहुत आभार आपका.

    ReplyDelete
  39. yes change we need, yes change we can bring, first we have to started from ourselves
    good one
    take care

    ReplyDelete
  40. आशा ही जीवन है!!!!!!!!!!!!


    वो सुबह कभी तो आयेगी???????

    ReplyDelete
  41. Jo laya hai yeh stithi ...badlaav bhi vohi layega...yatharthvadi rachna hai....badhai..

    ReplyDelete
  42. प्रदीप जी के सपने को ईश्वर मूर्त-रूप प्रदान करे ताकि सभी देशवासी खुशहाल रह सकें।
    अभी कल तक यानी 29 नवंबर तक पाकिस्तानी आतंकियों ने मुम्बई मे जो उत्पात मचा रखा था…उससे थोडा विचलित ज़रूर हूं…और शायद कुछ टूटा हुआ भी…इसलिये मेरी टिप्पदी मे आज ईमानदारी नही है…
    आप सगीत का शौक रखती हैं…ये भी अच्छा है,
    खैर्॥अब चलता हूं…नेताओं पर भडास जो निकालनी है…
    शुभरात्रि
    :-)

    ReplyDelete
  43. Bahut badiya likha hai, jarur aayega parivartan.

    ReplyDelete
  44. aap sabhi ka tahey dil se kavita pasand akr ne ke liye dhnywaad.aap sabhi ki shubhkamnayen lekhak tak pahuncha dijayengi.

    @Akshay mann--aap ke blog par tippani 3-4 baar post karne ka try kiya-magar post nahin hoti hai-kripya check karen.

    ReplyDelete
  45. हम भी यही आशा कर रहें है कि परिवर्तन आयेगा।

    ReplyDelete
  46. Sakaratmak parivartan ki vaastav me jarurat hai.

    ReplyDelete
  47. Dear Alpana,

    I am back in MElbourne and was wondering if we can start working on the songs. Please mail me at :

    cfdmodeler-dhool@yahoo.com

    Thanks
    Murali Venkatraman

    ReplyDelete
  48. वो कहते हैं ना..........
    दिल के खुश रखने को ग़ालिब ये ख्याल अच्छा है....
    इक बिरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है..
    .......हाँ परिवर्तन तो आए....भले ही क़यामत के रूप में.....

    ReplyDelete
  49. "nazren jo badli nazare badl gaye
    kasti jo badli kinare badl gaye"
    ha..........jis sakaratmak soch ki hum baat kartain hai yadi use nibha lein to parivartan ..
    ......................nishchit hi aayega.

    ReplyDelete
  50. Anonymous10/13/2010

    बहुत ही सुन्दर रचना...सब्दों को बड़ी ही कुशलता से काव्य मंजूषा में पिरोया है..
    शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  51. पहले तो मैं अल्पना जी का धन्यवाद करूँगी कि अल्पना जी आप ने हमें प्रदीप जी की कविता पढ़ने का मौका दिया,

    प्रदीप जी,

    परिवर्तन तो जरूर आयेगा,क्या सुन्दर भाव अभिव्यक्ति है।

    कभी मेरे ब्लोगUnwarat.com पर आइये और पढ़ने के बाद अपने विचार अवश्य व्यक्त करें।

    विन्नी,

    ReplyDelete
  52. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 30 मार्च 2019 को लिंक की जाएगी ....
    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    ReplyDelete
  53. सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना