स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

October 27, 2008

दीपावली की शुभकामनाएँ[-अल्पना]

ब्लॉग जगत के सभी साथियों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें। 

इस पावन पर्व पर आप सभी की हर मनोकामना पूर्ण हो।

संभवत आप मुझे भूल गए होंगे [??] क्योंकि मैं कई दिनों से ब्लॉग पर अनुपस्थित रही हूँ।

लेकिन मुझे आप सब का प्यार- दुलार सब याद है। [शीघ्र ही अपनी रचनाएँ पोस्ट करुँगी] .

मेरी तरफ से ये मिठाइयाँ  स्वीकार करें  :)

धन्यवाद!

-आभार सहित--अल्पना

21 comments:

  1. दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
    प्रकाशपर्व आप के और आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए।

    ReplyDelete
  2. दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. आ गई आप ..बहुत बहुत स्वागत है आपका :) आपके और आपके समस्त परिवार के लिए दीवाली का पर्व मंगलमय हो!

    ReplyDelete
  4. दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  5. दीप मल्लिका दीपावली - आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. आपको दीपावली की हार्दि‍क शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  7. दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  8. आपको दीपावली की हार्दि‍क शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  9. दीपावली की शुभकामनाएं आपको भी अल्पना जी -परिवार सहित खूब आनंद मनायें -

    ReplyDelete
  10. कहाँ थी आप?आप का मेल भी काम नही कर रहा था ,दो बार मेल किया ,सेंडिंग failure आ गया ...अपने मोबाइल से देखा तो पहले लगा कोई पुरानी फाइल तो नही खुल गयी की अल्पना जी नजर आ आरही है....बहुत अच्छा लगा आपसे मिलकर ..आपको व् आपके परिवार को शुभकामनाये ....आपको बहुत मिस किया .

    ReplyDelete
  11. आपका स्‍वागत है।
    आप भूलने की बात कह रही हैं, जबकि मुझे याद है कि जब मै ब्‍लॉगजगत में नया था तो आपकी ही सलाह पर मैंने वर्ड वेरीफिकेशन हटाया था :)
    ****** परिजनों व सभी इष्ट-मित्रों समेत आपको प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। मां लक्ष्‍मी से प्रार्थना होनी चाहिए कि हिन्‍दी पर भी कुछ कृपा करें.. इसकी गुलामी दूर हो.. यह स्‍वाधीन बने, सश‍क्‍त बने.. तब शायद हिन्‍दी चिट्ठे भी आय का माध्‍यम बन सकें.. :) ******

    ReplyDelete
  12. दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  13. दीपावली की हािदॆक शुभकामनाएं । ज्योितपवॆ आपके जीवन में खुिशयों का आलोक िबखेरे, यही मंगलकामना है ।

    दीपावली पर मैने अपने ब्लाग पर एक रचना िलखी है । समय हो तो आप पढें़और प्रितिक्रया भी दें ।

    http://www.ashokvichar.blogspot.com

    ReplyDelete
  14. Anonymous10/28/2008

    eaten sweets
    it was nice to be diabetic now......
    for which i was afraid for


    दीपावली की शुभकामनाएं
    आपको
    अल्पना जी
    परिवार सहित खूब आनंद मनायें

    ReplyDelete
  15. दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं /दीवाली आपको मंगलमय हो /सुख समृद्धि की बृद्धि हो /आपके साहित्य सृजन को देश -विदेश के साहित्यकारों द्वारा सराहा जावे /आप साहित्य सृजन की तपश्चर्या कर सरस्वत्याराधन करते रहें /आपकी रचनाएं जन मानस के अन्तकरण को झंकृत करती रहे और उनके अंतर्मन में स्थान बनाती रहें /आपकी काव्य संरचना बहुजन हिताय ,बहुजन सुखाय हो ,लोक कल्याण व राष्ट्रहित में हो यही प्रार्थना में ईश्वर से करता हूँ

    ReplyDelete
  16. आपको ओर आप के परिवार को दीपावली की हार्दि‍क शुभकामनाएँ। थोडा देरी से आया माफ़ करना
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. Aapke blog me aana achcha laga. Badhai.

    guptasandhya.blogspot.com

    ReplyDelete
  18. शुभकामनाएँ.
    ==============
    डॉ.चन्द्रकुमार जैन

    ReplyDelete
  19. आशा है आपकी दीपावली भी मंगलमय रही होगी।

    ReplyDelete
  20. Anonymous11/05/2008

    bhala aapke madhur aawaz ko koi bhul kaise sakta hai:):),chahe aap kuch dino baad bhi aaye,aapki mithas hamesha yaad rehti hai:)

    ReplyDelete
  21. नहीं भूलेंगे...बस ऐसी ही मिठाईयां बनाकर खिलातीं जाएँ.....और हाँ ऐसी ही कवितायें साथ में परोसती जायें....दोनों की मिठास मिलकर चारगुनी हो जायेगी... और हम वाकई आपकी कविता के साथ बहुत दूर चले जायेंगे........अरे नहीं भाई उतनी दूर नहीं....वापस भी आयेंगे....तालियाँ जो बजानी होंगी...आपको सुनाने के बाद.... अच्छा जो लिखती हैं आप.....

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना