स्वदेश वापसी /दुबई से दिल्ली-'वन्दे भारत मिशन' Repatriation Flight from UAE to India

'वन्दे भारत मिशन' के तहत  स्वदेश  वापसी   Covid 19 के कारण असामान्य परिस्थितियाँ/दुबई से दिल्ली-Evacuation Flight Air India मई ,...

December 5, 2014

अभिशप्त माया

ग़लती से क्लिक हुई छाया एक साए की 

आज सागर का किनारा ,गीली रेत,बहती हवा कुछ भी तो रूमानी नहीं था.
बल्कि उमस ही अधिक उलझा रही थी

माया और लक्ष्य !

तुम मुक्त हो माया! लक्ष्य ने कहा

मुक्त?

हाँ ,मुक्त !

ऐसा क्यों कहा लक्ष्य?

माया ,मैं हार गया हूँ ! तुम खुदगर्ज़ हो  ,तुम किसी को प्यार नहीं कर सकती!

लक्ष्य ,यह निर्णय अकेले ही ले लिया ?

हाँ!

लक्ष्य ,क्या इतना आसान है मुक्त कर देना ?माना कि ये बंधन के धागे तुमने बाँधे थे ,सीमाएँ भी तुमने तय की थी.लेकिन ....

लक्ष्य मौन है 

माया खुद को संभालते हुए बोलती रही,"बंधन ?संबंधों  की उम्र से उसकी मजबूती या परिपक्वता का कोई सम्बन्ध नहीं रहा ?
मुट्ठी में क़ैद की थी न तुमने तितली ! रंगबिरंगे पंखों वाली एक तितली !तितली से पूछा उसे क्या चाहिए मुक्ति या बंधन या बस थोड़ी सी रौशनी?

"मैं इसकी ज़रूरत नहीं समझता "- लक्ष्य ने कहा

हाँ ,अपने निर्णय तुम खुद ही लेना और देना जानते हो,आखिर हो तो पुरुष ही ! पुरुष जिसके हृदय के स्थान पर उसका अहम् धडकता है !वह उसे ही जीता है ,वह स्त्री के मन को कभी समझ नहीं सकता 

माया ,क्या तुमने मुझे समझा ?हर समय संदेह ,सवाल और शिकायतें !तुम कभी प्यार कर ही नहीं सकती ,न प्रेम जैसे शब्द को समझने की क्षमता !

माया जड़ हो गयी !'मेरी चाहत को बस इतना आँका तुमने ? उसे लगा जैसे उसको किसी ने ऊँचाई से गिरा दिया हो !

लक्ष्य जा रहा है 
उसकी हथेलियों में  अब भी तितली के पंखों के रंग लगे हुए हैं और तितली उसकी हथेली से चिड़िया बन उड़ गयी है !चिड़िया जो अब एक नीड़ की तलाश में आसमान में पर तौलेगी!

माया ठहर गयी है ,उसे न बंधन की चाह रही न मुक्ति की !
जानती है वह अधूरे प्रेम के लिए शापित है !
उसे चाह है बस एक टुकड़ा बादल ,एक मुट्ठी धूप और थोड़ी-सी हवा संग धरती के उस टुकड़े की जहाँ से वह अंकुर बनकर फूटे !
==========अल्पना ==============
+++++++++++++++++++++++++
======================

24 comments:

  1. kaash ,lakshya kabhi maaya ko samjh pata? usy to bs chahiye tha 1 tukda badal 1 mutthi dhup or bs thodi si hawa...................

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब ... ये नए अंदाज़ के लेखन की शुरुआत अच्छी है ...
    माया के प्रेम के अंकुर जरूर फूटने चाहियें ... जिंदगी ऐसी भी नहीं की किसी एक बेवफा के पीछे ख़त्म कर दी जाए ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने ज़िन्दगी चलती रहनी चाहिये.

      Delete
  3. सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  4. माया और लक्ष्य पर सार्थक चिंतन ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार कविता जी.

      Delete
  5. अद्भुत कल्पना। क्या ख़ूब लिखा है आपने। माया और लक्ष्य के बीच के संवाद अच्छे और सच्चे लगे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हिमकर जी धन्यवाद !

      Delete
  6. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (07-12-2014) को "6 दिसंबर का महत्व..भूल जाना अच्छा है" (चर्चा-1820) पर भी होगी।
    --
    सभी पाठकों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत -बहुत धन्यवाद मयंक जी .
      चर्चा में मेरी प्रविष्टि को शामिल किया, आप की आभारी हूँ .

      Delete
  7. संवेदना का सुन्‍दर चित्रण।

    ReplyDelete
    Replies
    1. छायाचित्र व्‍यक्ति का है या साया का? जरा स्‍पष्‍ट करेंगे कृपया।

      Delete
    2. @विकेश जी ,प्रतिक्रिया हेतु धन्यवाद .कहानी जैसा कुछ लिखना सीख रही हूँ .
      --छायाचित्र एक व्यक्ति की छाया का है .. :)

      Delete
  8. भावपूर्ण और अद्भुत प्रस्तुति....बधाई...
    मुकेश की याद में@जिस दिल में बसा था प्यार तेरा

    ReplyDelete
  9. एक अलग सी पोस्ट, माया को तो िस जग ने हमेशा से ही ठगिनि कहा है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. माया ठगिनी है या ठगी जाती है ...यह तो परिस्थितियां तय करती है ...आभार आशा जी .

      Delete
  10. मुझे आपका blog बहुत अच्छा लगा। मैं एक Social Worker हूं और Jkhealthworld.com के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देता हूं। मुझे लगता है कि आपको इस website को देखना चाहिए। यदि आपको यह website पसंद आये तो अपने blog पर इसे Link करें। क्योंकि यह जनकल्याण के लिए हैं।
    Health World in Hindi

    ReplyDelete
  11. सुन्दर अभिव्यक्ति ..........!!

    ReplyDelete
  12. नए अंदाज़ के लेखन की शुरुआत
    बहुत पसन्द आया
    हमें भी पढवाने के लिये हार्दिक धन्यवाद
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete

आप के विचारों का स्वागत है.
~~अल्पना