Lockdown for 21 days -
अपनी और दूसरों की सुरक्षा हेतु घर की दहलीज की लक्ष्मण रेखा के भीतर रहें.
#Stayhome
#Covid2019
यह उन आवश्यक सेवाओं की लिस्ट है जो इन दिनों उपलब्ध रहेंगी.--:
=========== ==============================
अपनी और दूसरों की सुरक्षा हेतु घर की दहलीज की लक्ष्मण रेखा के भीतर रहें.
हर उस कर्मचारी का जो हमारे लिए ऐसे माहौल में घर से बाहर जान जोखिम में डालकर हमारी सुविधा और सुरक्षा हेतु काम कर रहा है
उसका सम्मान करें !
#Stayhome
#Covid2019
WHO ने भारत सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की है .सारे विश्व में भारत की तारीफ़ है,मैंने जनवरी में जब दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एअरपोर्ट पर देखा कि चीन में फैली बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए अभी से इतनी सावधानियाँ बरती जा रही हैं ...तब आश्चर्य हुआ...औरअब समझआया कि क्यों सरकार पहले से ही इतनी सावधान थी.
यह भी एक बड़ा कारण है कि भारत में यह संक्रमण धीरे-धीरे फैला और कम लोग इसकी चपेट में आये.
आशा है इस संक्रमण की रफ़्तार और धीमी हो और पूरी तरह हम सब इसके फैलाव को रोक सकें.
आज एक बार फिर हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिद्ध किया कि यह देश उनका परिवार है,
मैं उनके कहे हर निर्देश का पालन करने का संकल्प लेती हूँ !
क्या कहा आज प्रधानमंत्री जी ने यहाँ सुन सकते हैं -:
यह उन आवश्यक सेवाओं की लिस्ट है जो इन दिनों उपलब्ध रहेंगी.--:
=========== ==============================
बिलकुल सबको बंद कर लेना चाहिए ... आज की जरूरत है ये ... भारत की स्थिति देखते हुए जरूरी है ...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर।
ReplyDeleteघर मे ही रहिए, स्वस्थ रहें।
कोरोना से बचें।
भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
आजकल ज़िंदगी रेत सी है
ReplyDeleteऐसा लग रहा है बारिशों के बर्बाद खेत सी है।