वर्ष २००८ अब विदा लेने को है,नव-वर्ष के आगमन में कुछ ही घंटे शेष हैं.
नयी सोच,नए विचार,नयी योजनायें,नए वादे,नए संकल्प लिए नए वर्ष का स्वागत करें.
बीतते हुए इस वर्ष में रह गए अधूरे कार्य नए वर्ष में पूरे हों,
हर ओर खुशियाँ हों,देश खूब प्रगति करे.
विश्व में शान्ति बहाल हो.
आप और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
आता हुआ नया वर्ष 2009 कुछ कह रहा है---
आईये सुनते है...
'गीत गाता आ रहा हूँ '
आता हुआ नया वर्ष 2009 कुछ कह रहा है---
आईये सुनते है...
'गीत गाता आ रहा हूँ '
------------------
गीत गाता आ रहा हूँ,
तुम नए विश्वास भरना,
गर्व से मैं सर उठाऊं ,
गर्व से मैं सर उठाऊं ,
तुम नया इतिहास रचना
देश की गरिमा को खातिर ,
कर गए क़ुर्बान जीवन,
कर गए क़ुर्बान जीवन,
भूल न जाना तुम उनको,
कर नमन तुम आगे बढ़ना
कर नमन तुम आगे बढ़ना
देखना तुम फिर कहीं भी,
कोई भी भूखा न साये,
हर दिशा में हो उजाला,
ज्ञान दीपक बन के जलना
ज्ञान दीपक बन के जलना
पाट दो अन्तर हृदय के ,
संदेस सब में बाँट दो,
संदेस सब में बाँट दो,
विश्व में चैनो-अमन हो,
प्रार्थना ईश्वर से करना
प्रार्थना ईश्वर से करना
एक क़दम जो तुम उठाओ,
और भी संग आयेंगे,
और भी संग आयेंगे,
हौसला टूटे न कोई ,
तुम यही संकल्प धरना
तुम यही संकल्प धरना
'गीत गाता आ रहा हूँ......
-[अल्पना वर्मा ,३१ दिसम्बर २००८]