--१--
धूप में चलते हुए,
इस ख़ुश्क ज़मीन पर
क़दम ठिठके
ज़रा छाँव मिली
लगा किसी दरख्त के नीचे आ पहुंची हूँ.
मगर नहीं ,
यह तो बादल का एक टुकड़ा है जो
ज़रा बरसा और पानी बन कर बह गया,
धूप अब और तेज़ लगने लगी है मुझको !
----अल्पना -----
..............................................................................................
|